आईआईएफएल फाउंडेशन ने पीएम केयर्स फंड में दिए 5 करोड़ रुपये, अस्पतालों और प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई
नई दिल्ली, । आईआईएफएल फाउंडेशन ने कहा कि उसने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार और जनता के साथ अपने प्रयासों को भी जारी रखा है। पीएम-केयर्स फंड में 5 करोड़ रुपए के शुरुआती योगदान के बाद, आईआईएफएल फाउंडेशन ने विभिन्न अस्पतालों और गैर सरकारी संगठनों को 20 लाख रुपए का और योगदान दिया है, ताकि फ्रंटलाइन मेडिकल स्टाफ को सुरक्षात्मक उपकरण और प्रवासी कामगारों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
आईआईएफएल फाउंडेशन की डायरेक्टर मधु जैन ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हम शुरुआत में ही शामिल हुए और प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित पीएम-केयर्स फंड में हमने तुरंत योगदान दिया। हमने यह भी महसूस किया कि चिकित्सा कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी है और शहरों में प्रवासी मजदूरों के लिए भी भोजन और अन्य सामग्री की तत्काल आवश्यकता है।
जैन ने कहा, ‘हमने कस्तूरबा अस्पताल, सेवन हिल्स हॉस्पिटल और सायन हॉस्पिटल को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए हैं और यह दायित्व पूरा करते हुए हमें खुशी है। हमने उद्योग निकाय फिक्की और सीएसआर प्लेटफॉर्म गुडेरा के साथ भागीदारी की है और इस काम में मिले उनके समर्थन की हम सराहना करते हैं। इसी तरह हमने मासिक आधार पर कुछ सौ परिवारों को भोजन और राशन उपलब्ध कराने के लिए साद फाउंडेशन के साथ भागीदारी की।’