EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वरुण धवन के रिश्तेदार को हुआ कोरोना, परिस्थिति गंभीर होने की बात कही

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि अमेरिका में उनके रिश्तेदार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ लाइव बातचीत के दौरान यह रहस्योद्घाटन किया।

वरुण कहते है, ‘यह अभी घर के बहुत करीब है। जब तक यह आपके किसी जाननेवाले व्यक्ति के साथ नहीं होता है, तब तक आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और इसकी गंभीरता को समझते हैंl सभी को अपने घरों के अंदर रहने और घातक वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।’

इंस्टाग्राम लाइव में उनके साथ शामिल होनेवाली उनकी बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस जोया मोरानी थींl जिनका भी कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उनके पिता और निर्माता करीम मोरानी और बहन शाज़ा को भी covid -19 की पुष्टि हुई है और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है। जोया ने कहा कि यह सब 20 मार्च के आसपास ‘बहुत हल्के बुखार’ के साथ शुरू हुआ।