EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Vastu Tips : दर्पण से कैसे बदलती है दशा और दिशा, जानिए और समझिए उपाय


Vastu Tips

Vastu Tips : क्या आपको पता है किस दर्पण को घर की किस दीवार पर लगाना चाहिए और उसके लिए भी कुछ वास्तु नियम होते हैं वास्तु शास्त्र में हर चीज के लिए उचित दिशा और जरूरी नियम बताए गए हैं जिसका पालन करने से घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य में वृद्धि होती है.

Vastu Tips

आइए जानते हैं शीशे से जुड़े वास्तु शास्त्र के उपाय : वास्तु के अनुसार घर में हमेशा चौकोर आकार के शीशे का प्रयोग करना चाहिए कभी भी गोल या अंडाकार शीशे को लगाना नहीं चाहिए. मान्यता है कि अंडाकार शीशे के प्रभाव से पॉजिटिव एनर्जी नेगेटिव एनर्जी में बदल जाती है.

Vastu Tips

शीशा ऐसी जगह लगाएं जहां पर आपका बेड दिखाई ना दे अगर ऐसा संभव नहीं है तो सोने के वक्त शीशे को एक पर्दे से ढंक दें.

Vastu Tips

वास्तु के अनुसार घर में कहीं पर भी कोई टूटा हुआ शीशा हो तो उसे ज्यादा दिनों तक नहीं रखना चाहिए उसे जल्द से जल्द हटा देना चाहिए क्योंकि टूटे हुए शीशे के रहने से वास्तु दोष होता है.

Vastu Tips

एक शीशे के सामने दूसरे को नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसके कारण उत्पन्न होने वाला वास्तु दोष उस स्थान की शांति और ऊर्जा संचार को व्यवधान पहुंचाता है.कभी भी दर्पण को खिड़की या दरवाजे के सामने नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे उत्पन्न होने वाली पॉजिटिव एनर्जी खिड़कियां दरवाजे के रास्ते बाहर चले जाती है.

Vastu Tips

यह भी मानता है कि घर में लगाए जाने वाले शीशे के अचानक टूटने से घर के भीतर आने वाली मुसीबत के टल जाने का संकेत छिपा होता है ऐसे संकेत मिलने के बाद बगीचे में किसी कुंड में अपनी परछाई देखनी चाहिए. इससे शीशे से जुड़ा हुआ दोष या आने वाली आपदा से मुक्ति मिल जाती है.

Vastu Tips

शीशा कौन सी दिशा में लगाने पर शुभ एनर्जी देता है और किस दिशा में लगाने पर इससे नेगेटिव पावर मिलती है

घर में या ऑफिस में कहीं भी आईना लगाए तो उसे उतरी दीवार या पूर्वी दीवार पर लगाना शुभ होता है

हमेशा यह ध्यान रखें कि कभी भी आईने में आपके बिस्तर का प्रतिबिंब नहीं दिखना चाहिए.

Vastu Tips

घर में कभी भी आईना पश्चिम या दक्षिण दीवाल पर ना लगाएं ऐसा करने से आपके घर में नेगेटिव एनर्जी के कारण अशांति और बीमारियों का वास होता है.