EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रिंकू सिंह ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, IPL के 16 साल के इतिहास में पहली बार हुए ये 5 कारनामे

रिंकू सिंह। पिछले 12 घंटों में पूरी दुनिया जान गई कि भारत का ये युवा खिलाड़ी कौन है। रिंकू ने किया ही कुछ ऐसा कि वो इस सब के हकदार हैं। भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 13वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम थी। गुजरात के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस मैच में हैट्रिक ली और 205 रन के बड़े टारगेट का पीछा कर रही केकेआर की टीम लगभग हार के दरवाजे पर ही खड़ी थी। आखिरी ओवर में केकेआर को जीतने के लिए 29 रनों की जरूरत थी। यानी कि ओवर की कम से कम 5 गेंदों पर छक्के मारने ही थे। फिर क्या था रिंकू ने एक के बाद एक ओवर की आखिरी 5 गेंदों को बाउंड्री पार भेजकर वो काम कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद ना थी। ये मैच तो रिंकू के दम पर केकेआर ने जीता ही, इसी के साथ इस घातक बल्लेबाज ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम कर लिया जोकि आईपीएल इतिहास में पहले कभी नहीं बने थे। बस उन्हीं रिकॉर्ड्स का जिक्र हम अपनी इस रिपोर्ट में करने जा रहे हैं।

1. आईपीएल के आखिरी ओवर में सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि किसी मुकाबले के आखिरी ओवर में एक के बाद एक पांच छक्के लगे हों। रिंकू सिंह ने यश दयाल के ओवर में ऐसा कर दिखाया और अब एक अनोखा इतिहास उनके नाम हो चुका है।

2. सिर्फ 7 गेंदों में 40 रन

ये बात तो पूरी दुनिया जानती है कि रिंकू ने आखिरी 5 गेंदों पर 30 रन बटोर लिए। लेकिन हम आपको बता दें कि इस बल्लेबाज ने अपनी पारी की आखिरी 7 गेंदों पर 40 रन लूटे थे। इनमें से 6 तो छक्के थे और 1 चौका। लगातार 7 गेंदों में 40 रन किसी भी बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं।

3. चेज करते हुए सबसे बड़ा ओवर

आईपीएल इतिहास में कभी भी चेज करते हुए 29 रन किसी टीम ने नहीं बनाए थे। लेकिन रिंकू सिंह और उमेश यादव की जोड़ी ने ये भी कर दिखाया। यश दयाल के आखिरी ओवर में केकेआर को 29 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर उमेश ने रिंकू को सिंगल दिया और इसके बाद की कहानी तो आप सभी जानते ही हैं।

4. आखिरी ओवर में चेज करते हुए 30 रन 

रिंकू सिंह इसके अलावा आईपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने चेज करते हुए आखिरी ओवर में 30 रन ठोके। ऐसा भी पहले आईपीएल में कभी नहीं हुआ था।

5. केकेआर की ओर से ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

रिंकू के रिकॉर्ड्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। केकेआर की टीम की ओर से रिंकु एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस टीम के लिए आंद्रे रसल और यूसुफ पठान जैसे बल्लेबाजों ने बहुत सी तेज पारियां खेली हैं, लेकिन ऐसा कोई नहीं कर पाया है।