EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली: प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के टिकरी पीवीसी बाजार में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई है। 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

झुग्गियों में लगी थी भीषण आग

कुछ दिन पहले दिल्ली के सुल्तानपुरी रोड के पास झुग्गियों में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी एके जयसवाल ने  बताया कि 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं। आग बुझाने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल भी किया गया। किसी जनहानि की खबर नहीं है।

ड्राई क्लीन की दुकान में लगी आग

इससे पहले नोएडा के सेक्टर- 24 के गिझौड़ गांव में स्थित एक ड्राई क्लीन की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना में दुकानदार और उसके नौकर झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।