EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा डबल धमाका करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

R Ashwin की फिरकी ने एक बार फिर कमाल कर दिया. दिल्ली टेस्ट (IND vs AUS 2nd Test) मैच के तीसरे दिन अश्विन ने भारत की ओर से पहले गेंदबाजी की शुरूआत की और छठी गेंद पर ट्रेविस हेड को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. अश्विन की गेंद को हेड भांपने में नाकाम रहे और भारतीय विकेटकीपर के कैच थमा बैठे. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अश्विन का यह 703वां विकेट है.

अश्विन ने रचा इतिहास
अश्विन ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अश्विन साल 2000 के बाद डेब्यू  करने वाले एकमात्र भारतीय हैं, जिन्होंने 5,000 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं और 700 प्रथम श्रेणी विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई है. इसके अलावा अश्विन भारत के पांचवें ऐसे खिलाड़ी भी बने हैं जिनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 700 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

भारतीय स्पिनर से पहले ऐसा कारनामा वीनू मांकड़, श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन, कपिल देव  और अनिल कुंबले ने किया है. वीनू मांकड़ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11591 रन और 782 विकेट लिए थे. तो वहीं श्रीनिवासाराघवान वेंकटराघवन ने 6617 रन और 1390 विकेट लेने का रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बनाया है. कपिल देव ने 11356 रन और 835 विकेट चटकाए हैं. कुंबले के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5572 रन और 1136  विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.