EBM News Hindi

साली की शादी में पत्नी संग पहुंचे Ram charan, उपासना ने बहन के ब्याह में पहना 9 साल पुराना लहंगा

साउथ सिनेमा  के फेवरेट कपल राम चरण  और उपासना कामिनेनी कोनिडेला कपल गोल्स देते हैं. फैंस के लिए दोनों को साथ में देखना किसी तोहफे से कम नहीं होता है. ऐसे में अब इन्हें anush pala की शादी में देखा गया. ये कोई और नहीं बल्कि उपासना की बहन और राम चरण की साली हैं. उनकी बीते दिन ही armaan ebrahim के साथ शादी हुई है. इस समारोह की तस्वीरें उपासना ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने बहन की शादी  की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उनकी बहन अनुश अरमान के साथ ब्याह की रस्में अदा करते हुए दिख रही हैं. इसके साथ ही कुछ फोटोज में एक्टर राम चरण और बहन उपासना के साथ भी वो पोज दे रही हैं. ये सभी एक ही फ्रेम में बेहद प्यारे लग रहे हैं.उपासना ने फोटोज  को शेयर करने के साथ ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, ‘सच में ये मेरी जिंदगी का सबसे शानदार पल है. बहुत बहुत आभार. मेरी बहन के लिए आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. मैं आपके प्यार से अभिभूत हूं.’

उपासना के फोटोज शेयर करने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में काजल अग्रवाल ने भी बधाई देते हुए उनके लिए लिखा. ‘परिवार और दोनों को ढेर सारा प्यार-आशीर्वाद’. इनकी वेडिंग फोटोज को डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.आपको बता दें कि इससे पहले भी उपासना ने इंस्टाग्राम  पर शादी की फोटोज शेयर की थी, जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने बहन की शादी में 9 साल पुराना लहंगा पहना था. उन्होंने इसे पहनकर लोगों को इंस्पायर किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.