Tata Punch Sale: टाटा मोटर्स ने जब पहली बार अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch को भारत में लॉन्च किया तो इस गाड़ी की बिक्री टॉप गियर में थी । यह गाड़ी ग्राहकों को इतनी पसंद आई कि बिक्री में No.1 की पोजीशन अपने नाम तक कर ली। लेकिन जब से यह पंच आई है तब से इसे अपडेट नहीं किया गया है जिसकी वजह से इसकी बिक्री पर बुरा असर भी पड़ा है। पिछले 6 महीने में पंच की बिक्री में जो गिरावट देखने को मिली है वो निराश करती है। आइये जानते हैं इस साल जनवरी से लेकर जून तक कैसा रहा पंच का हाल…
23% की गिरावट
इस साल जनवरी से लेकर जून के बीच में टाटा पंच की कुल 84,579 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि साल 2024 की समान अवधि में यह आंकड़ा 110,308 यूनिट्स की बिक्री का रहा था और ऐसे में बिक्री में 23% की गिराबट दर्ज हुई। ख़राब बिक्री के पीछे सबसे बड़ा कारण, इस गाड़ी के डिजाइन में नयापन का ना होना। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पंच का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आने वाला है।
यह भी पढ़ें: Kia ने पहली 7 सीटर मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 490km
कुछ रिपोर्ट के इस बात का दावा किया गया है कि पंच फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस साल के अंत तक यह बाजार में आ सकती है। इसकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं फेसलिफ्ट पंच में कॉस्मेटिक बदलाव ही किये जा सकते हैं, लेकिन इंजन और डायमेंशन में कोई बदलाव नहीं होगा।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो पंच में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन मिलेगा, इस गाड़ी को CNG में भी पेश किया जाएगा। खबर ये भी है कि इसके ev मॉडल को भी नए लुक देने की तैयारी चल रही है। भारत में पंच का सीधा मुकाबला Nissan magnate से होगा। फिलहाल सबको इन्तजार है नई पंच का।
यह भी पढ़ें: Renault की पहली इलेक्ट्रिक कार इस साल भारत में होगी लॉन्च! टियागो ev को मिलेगी कड़ी टक्कर