EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

6 महीने में सबसे ज्यादा बिकी ये 3 कारें, मारुति की ये कार बनी No.1


Top 3 Cars H1 2025 : 6 महीने गुजर चुके हैं और इस दौरान भारत में कारों की बिक्री में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। बीत 6 महीनों में कुछ कारों की बिक्री काफी बेहतर रही जबकि कुछ कारों की बिक्री ने काफी निराश किया। लेकिन 5 कारें ऐसी रही हैं जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा रही है। यहां हम आपको जनवरी 2025 से लेकर जून 2025 के दौरान बिकने वाली 5 कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। अगर आप भी एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

—विज्ञापन—

Maruti Wagon R

इस साल जनवरी से लेकर जून महीने में मारुति सुजुकी वैगन-आर की कुल 101,424 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा  99,668 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। पिछले 6 महीने में ग्राहकों ने वैगन-आर को खूब ख़रीदा और यह देश की No.1 कार भी बन चुकी है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.78 लख रुपये से शुरू होती है। वैगन-आर में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है।

—विज्ञापन—

Hyundai Creta

दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा ने बाजी मारी है। इस साल जनवरी से लेकर जून महीने में  क्रेटा की कुल 100560 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा  91348 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। पिछले 6 महीने में SUV सेगमेंट में क्रेटा की जमकर बिक्री हुई। यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है। क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Dzire

पिछले 6 महीने में मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री भी काफी अच्छी रही है। 96101 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल की समन अवधि में यह आंकड़ा 93812 यूनिट्स की बिक्री का था। सेडान कार सेगमेंट में डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: Renault की पहली इलेक्ट्रिक कार इस साल भारत में होगी लॉन्च! टियागो ev को मिलेगी कड़ी टक्कर