EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jeep Compass और Meridian के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, कीमत 25.41 लाख से शुरू


जीप इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Compass और  Meridian के Trail एडिशन भारत में लॉन्च कर दिए हैं ये नए एडिशन ऑफरोडिंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किये हैं इन स्पेशल एडिशन की बिक्री 15 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और इनकी बिक्री सीमित समय के लिए होगी। Jeep Trust प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को एक्सलूसिव ओनरशिप बेनेफिट्स भी मिलेंगे। ये दोनों स्पेशल एडिशन कम्पास लॉन्गिट्यूड (O) और मेरिडियन लिमिटेड (O) के ऊपर रहेंगे। डीलरशिप पर इनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप इन दोनों SUV को ख़रीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इनके फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं….

Jeep Compass के ट्रेल एडिशन में क्या मिलेगा खास?

जीप कम्पास के ट्रेल एडिशन में मैट ब्लैक ग्रिल, रूफ रेल्स, रियर फेसिया एक्सेंट ORVM और न्यूट्रल ग्रे कलर में LOGO मिलेगा इसके अलावा इस पर ट्रेल एडिशन ग्राफिक्स भी देखने को मिलेंगे  कम्पास के फ्रंट और निचले हिस्से पर रेड एक्सेंट कंट्रास्ट देखा जा सकता है इसके अलावा 18-इंच व्हील्स मिलेंगे जो ग्रेनाइट मेटैलिक ड्यूलटोन कलर में होंगे इंटीरियर में ब्लैक अपहोल्स्ट्री में रेड कंट्रास्ट सिलाई इसे प्रीमियम लुक देने में मदद करती है वहीं इसमें ट्रेल एडिशन ऑलवेदर मैट दिए गए हैं। Jeep Compass के ट्रेल एडिशन की कीमत 25.41 लाख रुपये से लेकर 27.41 लाख रुपये के बीच है।

—विज्ञापन—

Meridian Meridian के ट्रेल एडिशन में मिलेंगे ये फीचर्स

जीप मेरिडियन ट्रेल एडिशन में आपको कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस एडिशन में ग्लॉसब्लैक रूफ दी गई है जो इसे प्रीमियम लुक देने में मदद करती है। इसके अलावा इस गाड़ी में  क्लैडिंग, फॉग लैंप और टेल लैंप देखने को मिलते हैं। नये एडिशन में  पियानो ब्लैक फिनिशिग देखने को मिलती है। वहीं इसके फ्रंट में रेड हाइलाइट्स, ट्रेल एडिशन के डेकल्स और बैज भी दिए गये हैं। इंटीरियर की बात करें तो इंटीरियर के अंदर रेड एक्सेंट और ट्रेल एडिशन ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। मेरिडियन ट्रेल एडिशन की कीमत 31.27 लाख रुपये से लेकर 37.27 लाख रुपये (एक्सशोरूम) के बीच है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Tata Punch की गिरी बिक्री, पिछले 6 महीने में बिकी सिर्फ इतनी कारें