EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

11 लाख की होंडा की इस नई में क्या है खास?


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने बाइक लवर्स के लिए भारत में अपनी नई  XL750 ट्रांसलप बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 10.99  रुपये है। 2 रंगों- रॉस व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में पेश किया गया है। लेकिन इस बाइक की बिक्री होंडा बिगविंग डीलरशिप पर होगी और इसकी बुकिंग शुरू कर है और डिलीवरी अगले महीने (जुलाई) शुरू होगी। नई होंडा XL750 ट्रांसलप को 2 रंगों- रॉस व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में पेश किया गया है। सेफ्टी के लिए बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल शामिल है, जो अचानक ब्रेक लगाने के दौरान ट्रैफिक को अलर्ट करता है। इतना ही  नहीं इसमें ऑटो टर्न सिग्नल कैंसलेशन और बैकलिट कंट्रोल की भी सुविधा मिलती है।

—विज्ञापन—

इंजन और पावर

होंडा की नई XL750 ट्रांसलप में 755cc पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 90.5bhp की पावर और 75Nm का टॉर्क पैदा देता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। स्मूथ हैंडलिंग के लिए इस बाइक में थ्रॉटल-बाय-वायर (TBW) दिया है। राइडर के लिए इसमें 5 राइडिंग मोड- स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल और टॉगल दिए हैं, इनकी मदद से ट्रैक्शन कंट्रोल (HSTC), इंजन ब्रेकिंग और ABS सेटिंग्स को एडजस्ट करते हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन पुरानी कार बेचने से पहले करें ये जरूरी काम, मिलेगी बेस्ट डील

बाइक में मिलते एडवांस्ड फीचर्स

होंडा की नई XL750 ट्रांसलप का डिजाइन स्पोर्टी और आक्रामक अंदाज में है। इसमें एयरोडायनामिक वाइजर की भी सुविधा दी गई है। बाइक में नया ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलता है।  इसके फ्रंट में 21-इंच और रियर में 18-इंच के स्पोक व्हील दिए है। इसके अलावा 5-इंच की फुल-कलर TFT स्क्रीन मिलती है, तेजी धूप में डिस्प्ले को आप आसानी से रियर कर सकते हैं।

बाइक के हैंडलबार पर लगे 4 Way टॉगल स्विच से म्यूजिक, कॉल, SMS अलर्ट और नेविगेशन की मदद ले सकते हैं। ऑन रोड के साथ इसे ऑफ रोड पर भी आसनी से चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन वाली कार खरीदने से पहले जानें इसके फायदे और नुकसान