EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिना छल-कपट किये किसी को भी कर लें अपने वश में, आचार्य चाणक्य से सीखें ये अद्भुत कला


Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य को अपने समय के सबसे ज्ञानी और बुद्धिमान पुरुष के तौर पर भी जाना जाता है. वे सिर्फ एक विद्वान नहीं थे बल्कि मानव स्वभाव को गहराई से समझने वाले व्यक्ति भी थे. अपने जीवनकाल के दौरान आचार्य चाणक्य ने मानवजाति की भलाई के लिए कई तरह की बातें कहीं थी जिन्हें आज के समय में हम चाणक्य नीति के नाम से भी जानते हैं. अपनी इन्हीं नीतियों में उन्होंने यह भी बताया है कि किस तरह से आप किसी भी व्यक्ति को बिना छल किये या फिर झूठ बोले अपने वश में या फिर अपने पक्ष में कर सकते हैं. आज हम आपको चाणक्य नीति में बताये गए कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप काफी आसानी से दूसरों का दिल जीतकर उन्हें अपने वश में कर सकते हैं. तो चलिए इनके बारे में जानते हैं विस्तार से.

मधुर वाणी का जादू

आचार्य चाणक्य का कहना है कि अगर आप मधुर वाणी का इस्तेमाल करते हैं तो कितने भी मुश्किल काम आसान हो जाते हैं. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके मुंह से निकला एक छोटा सा शब्द सामने वाले के मन को जीत लेता है. जब आप मधुर वाणी का प्रयोग करते हैं तो सभी आपके करीब होने लगते हैं और साथ ही आपकी इज्जत भी करने लगते हैं. अगर आप चाहते हैं कि सामने वाला आपकी बातों को सुनें और बिना सवाल किये उन्हें माने भी तो इसके लिए हमेशा ही विनम्र और शांत लहजे में बात करें. ऐसा बिलकुल जरूरी नहीं है कि आपके कुछ कहने पर सामने वाला राजी हो ही जाए लेकिन फिर भी आपका तरीका ऐसा होना चाहिए कि सामने वाले के अंदर आपके लिए सम्मान रहे और वह घटे नहीं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पीठ पीछे बुराई करने वालों से कैसे निपटें? आचार्य चाणक्य से सीखें हालात को संभालना और उससे निकलना

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: क्या करें जब दूसरे आपकी अच्छाई का गलत फायदा उठाने लग जाएं? आचार्य चाणक्य से सीखें बचाव का तरीका

सहानुभूति और समझ

चाणक्य नीति के अनुसार जो भी इंसान दूसरों के दुख-दर्द और तकलीफों को समझते हैं वह देखते ही देखते सभी का प्रिय बन जाता है. अगर आप चाहते हैं कि सामने वाला आपकी बातों को माने और आपकी इज्जत भी करे तो ऐसे में आपको सबसे पहले उनके इमोशंस को समझने की कोशिश करनी चाहिए. जब आप किसी की समस्या को सुनते हैं और उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं तो देखते ही देखते आपके लिए उसके दिल में अलग जगह बन जाती है. आचार्य चाणक्य कहते हैं जो भी दूसरों को सुख देता है उसे सबसे ज्यादा सम्मान मिलता है. जब आप दूसरों के इमोशंस को समझते हैं तो वे खुद आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं.

व्यवहार में सच्चाई

आचार्य चाणक्य कहते हैं लोगों को अपने वश में करने का सबसे बड़ा और जरूरी तरीका है उसके दिल में खुद के लिए भरोसा जगाना. आचार्य चाणक्य का मानना था कि छल या झूठ के बल पर आप किसी को कुछ समय तक प्रभावित कर सकते हैं लेकिन लंबे समय तक नहीं. आचार्य चाणक्य कहते हैं जब आप सच्चे और ईमानदार होते हैं तो लोग खुद आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं. आपका व्यवहार आपकी सबसे बड़ी ताकत है. जो भी व्यक्ति अपने शब्दों और कर्मों में समानता रखता है, वह बिना किसी कोशिश के ही सबका प्रिय बन जाता है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: आपकी बेइज्जती करने वाले भी एक दिन झुकेंगे आपके आगे, चाणक्य की ये सीख आपको बनाएगी समझदार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.