Mixed Dal Chawal Chilla: दाल और चावल का कॉम्बिनेशन तो हर बार ही बेहतरीन लगता है लेकिन दाल और चावल से तैयार चीला अपने स्वाद से सबका दिव जीत लेता है. एक बार इसे खा लिया तो हर बार खाने का मन करेगा. ऐसे में आइए जानते हैं मिक्स दाल और चावल का चीला बनाने का आसान तरीका.