इन 3 पौधों को गलत दिशा में रखने से आती है निगेटिव एनर्जी और होता है आर्थिक नुकसान, वास्तु शास्त्र से जानें सही नियम
Vastu for Plants: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर इसमें बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से किया जाए तो इसके जो परिणाम होते हैं वे बेहद ही सुखद और सकारात्मक होते हैं. वहीं, इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज करने से आपको कई तरह की परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में घर पर पौधों को रखने को लेकर भी कई तरह के नियम बताये गए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि घर में पौधे लगाना सिर्फ घर की खूबसूरती को बढ़ाता नहीं है बल्कि यह आपके साथ पॉजिटिव एनर्जी, समृद्धि और सुख-शांति भी लेकर आते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिनके घर पर तुलसी का पौधा, बांस का पौधा या फिर मनी प्लांट को रखना पसंद करते हैं. बता दें हर पौधे को घर में रखने की एक सही दिशा और जगह होती है और अगर इन्हें सही जगह पर रखा जाए तो ये घर के वातावरण को सुखद बनाते हैं और जीवन में खुशियां लाते हैं. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी, मनी प्लांट और बांस के पौधे को कहां रखना शुभ माना जाता है.
तुलसी का पौधा घर की शुद्धता और सुख-शांति का प्रतीक
हमारे सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को काफी ज्यादा पवित्र माना गया है. एक तरह से हम इसे मां लक्ष्मी के स्वरूप की तरह भी देखते हैं. वास्तु के जानकारों की अगर मानें तो तुलसी के पौधे को घर के उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिशाओं को सूर्य की एनर्जी का प्रतीक माना जाता है और जब आप पौधे को इन दिशाओं में रखते हैं तो यह खूब फलता और फूलता है. तुलसी के पौधे को घर पर रखते समय इस बात का ख्याल रखें कि उसके आस पास गंदगी या फिर कूड़ा-कचरा न हो. इसके अलावा रोज सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और पारिवारिक कलह दूर होते हैं.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में लगे ये पौधे जीवन में नहीं होने देंगे पैसों की कमी, खुशहाली और तरक्की से भर जाएगी घर और जिंदगी
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: क्या है घर पर झाड़ू रखने का सही नियम? छोटी सी गलती जीवन में लेकर आती है गरीबी और दरिद्रता
मनी प्लांट धन और तरक्की लाने वाला पौधा
वास्तु शास्त्र मनी प्लांट को घर में पैसे, सफलता और खुशहाली लाने वाला पौधा बताया गया है. अगर आप इसे घर पर रखते हैं तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में रखना सबसे शुभ होता है. इस दिशा को हमेशा से मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता रहा है. जब आप घर पर मनी प्लांट को रखें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि यह सूखे नहीं. अगर यह पौधा सूख गया तो अपने साथ निगेटिव एनर्जी लेकर आता है जिससे आपको पैसों का नुकसान होना शुरू हो जाता है. अगर आप इस पौधे को घर के अंदर रखते हैं तो इसे कभी भी नार्थ-ईस्ट दिशा में न रखें. अगर आप इस जगह पर मनी प्लांट को रखते हैं तो आपको पैसों से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं.
बांस का पौधा अच्छी किस्मत और सेहत का प्रतीक
आज के समय में लगभग हर ऑफिस में लकी बांस का पौधा देखने को मिल जाएगा. इस पौधे को काफी ज्यादा शुभ माना जाता है और साथ ही कहा जाता है कि यह अपने साथ पॉजिटिव एनर्जी भी लेकर आता है. अगर आप इसे अपने घर पर या फिर ऑफिस डेस्क में रखते हैं तो इसके पूर्व या फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ होता है. यह न सिर्फ पैसों में बढ़ोतरी करने में मददगार होता है बल्कि घर के सदस्यों के बीच सामंजस्य और सौहार्द भी बढ़ाता है. अगर बांस का पौधा पानी में रखा गया है तो समय-समय पर उसका पानी बदलते रहें ताकि उसमें ताजगी बनी रहे.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे से लौट जाएंगी मां लक्ष्मी अगर घर पर रखी ये चीजें! बर्बादी से बचने के लिए जान लें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.