EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

BHU में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ी मुश्किलें, नहीं मिल रही दवाएं, परिजनों ने घेरा CMO दफ्तर

वाराणसी (Varanasi) के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों की मुश्किलें बढ़ गई है. अस्पताल में लगातार ब्लैक फंगस (Black Fungus) के इंजेक्शन और दवाओं की किल्लत है,जिसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. दवाओं की किल्लत झेल रहे मरीज के परिजनों ने शुक्रवार को इन्ही समस्याओं को लेकर वाराणसी के सीएमओ ऑफिस का घेराव किया.

 

बीएचयू (BHU) के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन राकेश ने बताया कि जब से उनका मरीज अस्पताल में भर्ती है तब से लगातार दवाओं की कमी की परेशानियों से मरीज जूझ रहे हैं. प्रशासनिक अफसरों और सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद बीच-बीच मे इंजेक्शन और दवाओं को उपलब्ध कराया जाता है,लेकिन फिर कुछ दिनों बाद समस्या ज्यों की त्यों हो जाती है. हाल में ही अस्पताल को 3 हजार इंजेक्शन की वायल मिली थी अब वो भी समाप्त हो गई है. बताते चले कि बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में ब्लैक फंगस के लगभग 135 मरीजों का इलाज जारी है.