EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका में सबसे अधिक न्‍यूयॉर्क झेल रहा कोरोना की मार, जानें दूसरी जगहों का क्‍या है हाल

वाशिंगटन वर्तमान में यूं तो पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार सहने को मजबूर है, लेकिन फिलहाल इसका सबसे ज्‍यादा कहर अमेरिका पर टूट रहा है। यहां पर इसके मरीजों की संख्‍या 164253 तक जा पहुंची है। इसमें 409 नए मामले शामिल हैं। इनमें 3512 मरीजों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इसके अलावा 3165 लोगों को इसकी वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका के विभिन्‍न राज्‍यों में 9 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा है। आकड़े बताते हैं कि इस दौरान 5506 लोग ठीक भी हुए हैं। दिसंबर से शुरू हुआ कोरोना वारयस का कहर पूरी दुनिया में अब तक करीब 37815 लोगों की जान ले चुका है। वर्तमान में पूरी दुनिया में इसके 785777 मामले हैं। करीब 165607 मरीज पूरी दुनिया में ठीक भी हुए हैं। आंकड़ों की मानें तो पूरी दुनिया में 29488 मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वर्ल्‍डओमीटर के ये आंकड़े अपने आप में काफी चौंकाने और डराने वाले हैं।

जहां तक अमेरिका की बात करें तो यहां पर हालात लगातार खराब हो रहे हैं। आपको बता दें कि अमेरिका में 50 राज्‍य हैं जो सभी इसकी चपेट में हैं। इसमें न्‍यूयॉर्क सबसे आगे है। यहां पर अब तक 67325 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 1342 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले टॉप-10 राज्‍यों की बात करें तो इनमें दूसरे नंबर पर न्‍यूजर्सी है जहां पर अब तक 16636 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद केलिफोर्निया में 7413 मामले, मिशिगन में 6498 मामले, मेसाचुसेट्स में 5752 मामले, फ्लोरिडा में 5704 मामले, वाशिंगटन में 5250 मामले, इलिनोएस में 5057 मामले और पेनसिलवेनिया में 4154 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

अमेरिका के नॉर्दन मेरियाना द्वीप पर अब तक सबसे कम 2 मामले सामने आए हैं। अलजजीरा के मुताबिक न्‍यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्‍यूमो ने तुरंत मेडिकल वलेंटियर्स की मांग की है। वहीं अमेरिकी नेवी के दो जहाज न्‍यूयॉर्क में स्थिति संभालने के लिए तैनात कर दिए गए हैं। इनमें 1000 बैड की सुविधा है। ये जहाज पूरी तरह से चलते फिरते अस्‍पताल हैं।