EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus का ऐसा खौफ, महिला खुद को गुब्बारे में कैद करके पहुंच गई मॉल में शापिंग करने

नई दिल्ली। इन दिनों पूरी दुनिया के लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है और इससे अपने को बचाने के लिए तमाम तरह की जुगत लगा रहे हैं। देश भर में इसके फैलाव को रोकने के लिए लाकडाउन कर दिया गया है जिन जगहों पर इसका पालन नहीं किया गया वहां पर लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो रही है। हर कोई अपने तरीके से इस संक्रमण से बचने का प्रयास करने में लगा हुआ है।

देश में लोग तमाम तरह से देशी नुस्खे अपनाकर बचाव कर रहे हैं वहीं विदेशों में इससे बचाव के अनोखे तरीके देखने को मिल रहे है। यूके इग्लैंड स्थित मॉरिसन रिटेल स्टोर में कुछ दिन पहले एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। यहां एक महिला पारदर्शी बाल (zorb ball) में अपने को कैद करके शापिंग करने के लिए पहुंच गई। इस महिला को इस तरह से देखकर माल के अंदर मौजूद लोग हैरान रह गए। सड़क पर भी जिसने इस महिला को इस तरह से चलते हुए देखा वो उसे देखते ही रह गए। कई आनलाइन वेबसाइटों ने इस खबर को अपनी वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित भी किया है।

महिला से माल में मौजूद लोगों ने पूछा कि आखिर वो अपने को इस पारदर्शी बाल में कवर करके क्यूं आई है तो उसने बताया कि उसकी इच्छा थी कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे और किसी तरह के संक्रमण की शिकार न हो। इस तरह की पारदर्शी बाल की वजह से वो लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रख सकी।

महिला जब माल में प्रवेश करती है तो उसके साथ में माल का एक सहायक भी होता है। महिला जिस सामान को लेने के लिए कहती है साथ में चल रहा व्यक्ति उस सामान को लेकर अलग टोकरी में डाल देता है। वो माल में प्रवेश करने के बाद एक कोने से दूसरे कोने तक इसी बाल की सहायता से पहुंच जाती है मगर उसके बाद बाकी हिस्सों में नहीं जा पाती है।