EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जानिए इन दिनों इटली में क्यों सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा #Andratuttobene

रोम। दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस के खौफ से परेशान है। चीन के बाद इटली ही वो देश है जहां सबसे अधिक इसके शिकार हो रहे हैं। जब से इटली में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ है तब से वहां की सोशल मीडिया में #Andratuttobene (हैशटैग “जल्द ही स्थिति बेहतर हो जाएगी”) ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ इटली के लोग इंद्रधनुष के रंग के इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।

साथ ही ये दुआ भी मांग रहे हैं कि जल्द से जल्द इस महामारी से निजात मिल जाए और वो वापस अपनी हंसती खेलती दुनिया जी सकें। सभी की प्रार्थना यही है कि ये दौर जल्द गुजर जाए और सब कुछ पहले की तरह सामान्य हो जाए, लेकिन ऐसा कब तक हो पाएगा ये किसी को नहीं पता। इटली की स्थानीय मीडिया और डीडब्ल्यूए की रिपोर्ट के अनुसार 23 मार्च के बाद से ही ये शब्द यहां ट्रेंड कर रहा है।

जब कोई ऐसे व्यक्ति की मौत हो जाती है, जिसे आप प्यार करते हैं तो उसे आखिरी बार देखना और उसे पूरे सम्मान के साथ विदा करना आपके लिए सबसे जरूरी हो जाता है लेकिन कोरोना वायरस की महामारी के कारण अपने प्रियजन को अंतिम विदाई देने का मौका भी इटली के लोगों पास से छिन गया है। ये एक तरह से मृतक को दिए जाने वाला सम्मान छीनने और परिवार के लोगों का दुख बढ़ाने जैसा है।

इटली में एंड्रीया सेराटो मिलान में फ्यूनरल होम अंडरटेकर का काम करते हैं, उनका कहना है कि महामारी आपको एक नहीं बल्कि दो बार मारती है। ये महामारी बहुत दुखदायी है। ये बीमारी मरने से ठीक पहले आपको अपने सभी प्रियजनों से अलग-थलग करती है फिर ये किसी को आपके पास आने नहीं देती। परिवारों के लिए ये बेहद मुश्किल समय होता है और उनके लिए ये स्वीकार करना दुखदायक होता है।