EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus: इटली में कोरोना वायरस ने मचाई तबाही, एक दिन में गई 969 लोगों की मौत

रोम। तकरीबन छह करोड़ की आबादी वाला देश इटली इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। कोरोना वायरस ने इटली में तबाही मचा दी है। इस वायरस से एक दिन में 969 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस से अब तक किसी भी देश में एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। एक दिन में संक्रमितों की संख्या भी छह हजार के करीब बढ़ी है और यहां संक्रमितों की संख्या भी दुनिया में सबसे ज्यादा हो गई है।

दुनियाभर में इस महामारी से अब तक 24,885 लोगों की मौत हुई है और 5,51,800 संक्रमित हुए हैं। इटली के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 9,184 हो गई है। जबकि 86,500 संक्रमित हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा इटली के लोंबार्डी प्रांत में 541 मौतें हुई हैं। देश में आधे से ज्यादा 5402 मौतें यहीं हुई हैं। संक्रमितों की संख्या भी पिछले चौबीस घंटे में लगभग छह हजार बढ़ी है, लेकिन पिछले दिनों की तुलना में यह संख्या कम है।’

इटली के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने कहा है कि अभी कोरोना वायरस का सबसे खराब दौर आना बाकी है। वहीं, अमेरिका में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 1,03,600 पर पहुंच गई है। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 18,000 बढ़ी। पिछले चौबीस घंटे में और 345 लोगों की मौत हो गई है और मृतकों की संख्या 1635 हो गई है। बता दें कि चीन में अब तक संक्रमण के 81,340 मामले सामने आ चुके हैं जबकि वहां पर 3292 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में भी संक्रमित लोगों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है। इस महामारी से निपटने के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने 2.2 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 150 लाख करोड़ रुपये) का राहत पैकेज मंजूर किया है। इसमें हर नागरिक को 1200 डॉलर की मदद दी जानी है। संसद ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को पारित किया। पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया।