इस बार पाक की मस्जिदों में नहीं अता की जाएगी जुमे की नमाज, जारी हुआ फतवा
इस्लामाबाद। इस्लामिक देश अब कोरोना वायरस के खतरे को गंभीरता से ले रहे हैं। इस वजह से सामाजिक समारोहों और नमाजों पर रोक लगाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है। सामूहिक नमाजों पर रोक लगाने के लिए ही मिस्त्र के अल अजहर ने राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी के अनुरोध पर फतवा जारी किया है।
इस फतवे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कल शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को स्थगित करने की अनुमति दी गई है जिससे लोग एक जगह पर जमा न हो और इसके प्रसार को कम किया जा सके। पाकिस्तान के प्रमुख वेबसाइट डॉन पर इस बारे में खबर भी प्रकाशित की गई है।
वेबसाइट के अनुसार नमाज पर रोक लगाए जाने की सूचना को राष्ट्रपति डॉ.आरिफ अल्वी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं अल-अजहर के ग्रैंड इमाम शेख और कोरोनोवायरस हमले के दौरान मस्जिदों में फराज जमात और जुमा की नमाज के संबंध में हमें मार्गदर्शन प्रदान करने के अपने व्यक्तिगत अनुरोध का जवाब देने के लिए धन्यवाद देता हूं।