EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चीन में लगातार तीसरे दिन कोई नया स्थानीय कोरोना वायरस का मामना नहीं आया सामने

बीजिंग। चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस पर चीन में पूरी तरह से लगाम लग गई है। हां, कुछ विदेशियों को कोरोना वायरस होने के मामले जरूरत सामने आए हैं। इस बीच करोनो वायरस की चपेट में आने से चीन में सात और लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 3255 पहुंच गया है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन चीन की मुख्य भूमि पर COVID19 का कोई भी नया घरेलू मामला दर्ज नहीं किया गया है।