Coronavirus Impact: कोरोना के कारण श्रीलंका में संसदीय चुनाव स्थगित
कोलंबो।Coronavirus Impact, देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण श्रीलंका में 25 अप्रैल को होने वाला संसदीय चुनाव स्थगित कर दिया गया है। श्रीलंका के चुनाव आयुक्त महिंदा देशप्रिय ने गुरुवार को कहा कि चुनाव टालने का यह निर्णय कोरोना महामारी के मद्देनजर लिया गया है। देशप्रिय ने बताया कि चुनाव की अगली तारीख का एलान 25 मार्च के बाद किया जाएगा। श्रीलंका में सितंबर तक नई संसद का गठन होना है। दो हफ्ते पहले तक केवल दो मामले सामने आने के बाद देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 पार कर चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण के डर से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी गई हैं। पश्चिमी तट के इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया गया है।