EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका में दो सांसद कोरोना वायरस पॉजिटिव, डोनाल्‍ड ट्रंप ने उठाए कड़े कदम

वाशिंगटन अवाशिंगटन, एएफपी। अमेरिका में दो सांसदों को भी कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। फ्लोरिडा के सांसद मारियो डियाज़-बालार्ट और बेन मैक्‍एडम्‍स को बुधवार को नोवेल कोरोन वायरस पॉजिटिव पाया गया है। किसी अमेरिकी सांसद को कोरोना से ग्रस्‍त होने के ये पहले मामले हैं। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी अपना कोरोना वायरस का टेस्‍ट करा चुके हैं, लेकिन वह नेगेटिव आया था।

मारियो डियाज़-बालार्ट के कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया, ‘थोड़ी देर पहले, उन्हें सूचित किया गया कि वह कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।’ इससे पहले रिपब्लिकन के मियामी मेयर फ्रांसिस सुआरेज़ ने बताया था कि वह भी कोरोना वायरस से पीडि़त हैं।

डियाज-बलार्ट ने बताया कि वह सबसे अलग-थलग (क्‍वॉरेंटाइन) होकर अपने वाशिंगटन अपार्टमेंट से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान सके कि कोरोना वायरस से पीडि़त होने के बावजूद मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। हालांकि, यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई इसे बेहद गंभीरता से ले और बीमार होने से बचने के लिए सीडीसी के दिशानिर्देशों का पालन करे।’

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के ट्रैकर के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 7,300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 110 से अधिक मौतें हुई हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप प्रशान ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई देशों के साथ हवाई यात्रा रद कर दी है। कई देशों के साथ सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। इस बीच अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्‍सीन पर भी काम शुरू कर दिया है। बीते सोमवार को वैक्‍सीन का परीक्षण इंसानों पर भी शुरू कर दिया गया। चार लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज देने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने बताया कि परिणाम आशाजनक है। ऐसे में ये उम्‍मीद जताई जा रही है कि कुछ महीनों में कोरोना वायरस की वैक्‍सीन तैयार हो जाएगी।