कोरोना वायरस पर सबसे बड़ी Warning, जल्द कठोर कदम नहीं उठाए तो यूके में मारे जाएंगे 250,000 लोग
लंडन,। वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को लेकर बहुत बड़ी चेतावनी जारी कर दी है। वैज्ञानिकों के अनुसार कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए जा रहे और किए गए उपाय काफी नहीं है। बताया गया कि नोवल कोरोना वायरस, जिसने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है वो यूके में लगभग 250,000 लोगों की जान ले सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर सरकार द्वारा और अधिक कठोर कदम नहीं उठाए गए तो अंजाम बहुत बुरे हो सकते हैं। इन कठोर कदम में पूरे देश में तालाबंदी जैसे सुझाव पर भी विचार करने के लिए कहा गया है।
समाचार एजेंसी IANS ने मेट्रो अखबार के हवाले से मंगलवार को बताया कि इंपीरियल कॉलेज (COVID-19 की प्रतिक्रिया टीम) ने देश के मंत्रियों को बताया कि सरकार द्वारा लिए गए फैसले, जिनमें लोगों को दूर रखना शामिल है, इसके बावजूद भी हालात बिगड़ रहे है। अपनी एक नई रिपोर्ट में, टीम ने कहा कि इस तरह के उपायों को संभावित रूप से 18 महीने या उससे अधिक समय तक बनाए रखना होगा जब तक कि एक प्रभावी टीका उपलब्ध न हो जाए।
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई कि सामान्य जीवन पर रोक लगाने के बाद भी ब्रिटेन में कोरोना वायरस अपना जहर फैला सकता है, जिसका आने वाला प्रभाव अधिक होने की संभावना है। यहां तक कि अगर सभी रोगियों का इलाज करने में सक्षम भी हो जाते है तो तब भी हम भविष्यवाणी करते हैं कि आगे ग्रेट ब्रिटेन में 250,000 लोगों की मौत हो सकती है।
प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे। उस दौरान उन्होंने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 55 तक पहुंचने की घोषणा की गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधान मंत्री ने लोगों से पब, क्लबों और सिनेमाघरों से दूर रहने और सभी गैर-जरूरी संपर्कों और यात्रा से बचने का आह्वान किया था।
बता दें कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस (COVID 19) की चपेट में आ गई थी, उनका भी टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। डॉरिस ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी खुद साझा की थी। विश्व के बहुत देशों के साथ-साथ ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस से कहर बढ़ता जा रहा है।