Coronavirus in Pakistan: पाकिस्तान में 41 नए मामलों की पुष्टि, अबतक मरीजों की कुल संख्या 94 हुई
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक ही दिन में कोरोना वायरस (COVID-19) के 41 नए मामले सामने आए हैं। इससे यहां मरीजों की संख्या 94 हो गई है। रविवार तक देश में 53 मामले सामने आए थे। सभी नए मामलों की पुष्टि दक्षिणी सिंध प्रांत में हुई है। बता दें कि ईरान में अभी तक लगभग 14,000 मामले सामने आ गए हैं और 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा ये सभी संक्रमित मरीज वो लोग हैं, जिन्हे ईरान की सीमा पर स्थित ताफ्तान से सिंध लाया गया था। जांच के बाद नए मामले सामने आए हैं। सिंध में अब-तक मरीजों की संख्या 76 हो गया है। इनमें से दो लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 74 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। इन नए मामलों के साथ मरीजों कुल संख्या 94 हो गई है।
सरकार महामारी को रोकने के लिए कदम उठा रही
इस बीच, सरकार महामारी को रोकने के लिए कदम उठा रही है। पंजाब प्रांत में अधिकारियों ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के विश्वविद्यालयों के छात्रावासों को तत्काल व्यवस्था के तौर पर कोरंटाइन केंद्रों में परिवर्तित कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालयों को प्रांत में सभी छात्रावासों को साफ करने और छात्रों के सामान को शिफ्ट करने के लिए सूचित किया गया है।
दिसंबर में चीन के वुहान शहर में उत्पन्न हुए घातक वायरस से 6,500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। 135 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1,69,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। चीन में 80,860 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 3,213 लोगों की मौत हो गई है। चीन के बाद इटली और ईरान दो सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं।