Coronavirus: ट्रंप के बाद इजरायल के PM नेतन्याहू भी कोराना टेस्ट में पाए गए निगेटिव
यरूशलेम।Coronavirus, दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस घातक वायरस की चपेट में कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े नेता भी आ चुके हैं। इसके मद्देनजर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी अपना टेस्ट कराया। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव पाया गया है और वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी के एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके निकट के लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव रहा है।
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इज़रायल में कुल 213 लोगों को कोरोना वायरस का पता चला है।शनिवार को नेतन्याहू ने घोषणा की कि 10 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सभी कैफे, रेस्टोरेंट, सिनेमा, और अन्य मनोरंजन स्थल बंद करने का आदेश दिया गया है। सुरेली के स्कूलों को पहले ही बंद कर दिया गया था और विदेशों से आने वाले सभी लोगों को दो के लिए घर रहने का आदेश दिया गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोरोना वायरस का टेस्ट निगेटिव आया है। उन्हें किसी भी तरह का संक्रमण नहीं है। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। ट्रंप ने स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात को टेस्ट कराया था। 24 घंटे के भीतर ही उनकी टेस्ट रिपोर्ट आ गई, जो निगेटिव है। ह्वाइट हाउस के चिकित्सक ने यह जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने टेस्ट करा लिया है और एक या दो दिन में जांच रिपोर्ट आ जाएगी।