Coronavirus LIVE Updates: रोम में फंसे लगभग 200 भारतीय, इटली में 1000 से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली। इटली की राजधानी रोम में पिछले 24 घंटे से करीब 200 भारतीय फंसे हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रोम में फंसे छात्र रऊफ अहमद ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटे से करीब 200 भारतीय रोम के हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं। उनमें से अधिकांश तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब से हैं।
बता दें कि इटली में कोराना वायरस (Covid-19) से 1,016 लोगों की मौत हो गई है। 15,113 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि, 1,258 लोग ठीक हो गए हैं। बुधवार को बाद से देश में 2,651 मामले सामने आए हैं। चीन के सबसे बाद वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली हुआ है।
Coronavirus LIVE Updates:
भारत में एक मौत, कुल 76 मरीजों की पुष्टि
वहीं भारत ने गुरुवार को पहली मौत की जानकारी दी। कर्नाटक में एक 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि वह सऊदी अरब से लौटा था और मंगलवार रात को उसकी मौत हो गई। वहीं कुल 16 नए मामलों के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या 76 हो गई है।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। कनाडा में लगभग 150 लोग संक्रमित हो गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।
जर्मनी में पांच लोगों की मौत
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार जर्मनी में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2,000 से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं नॉर्वे में 702 लोग इससे संक्रमित हैं।