EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

चीन के वुहान शहर में रहस्मयी वायरस के 17 नए मामले सामने आए, तीन लोगों की हालत गंभीर

बीजिंग, एएफपी। चीन में रविवार को जानलेवा कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर हैं। सभी मामले वुहान के केंद्रीय शहर में सामने आए हैं। इसके चलते देश में लूनर न्यू ईयर से पहले  दहशत का माहौल है। यह वायरस एसएआरएस (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम) से मिलता जुलता है। इसके चलते 2002-2003 में चीन और हांगकांग में लगभग 650 लोगों की मौत हो गई थी। इस वजह से चिंता और बढ़गई है।

वुहान के अधिकारियों ने कहा कि इस वायरस ने शहर में अब 62 लोगों को संक्रमित कर दिया है। आठ गंभीर हालत में हैं। 19 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और बाकी सभी लोगों की उपचार जारी है। वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक 69 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल है, जिसकी बुधवार को मृत्यु हो गई थी।

अधिकारियों ने कहा कि वे वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने के लिए शहर भर में निमोनिया के मामलों का अनुकूलित परीक्षण शुरू कर चुके हैं। अगले कदम के रूप में शहर में संदिग्ध मामलों का पता लगाना शुरू कर देंगे।

एक हजार से अधिक लोगों के प्रभावित होने का दावा 

लंदन के इंपीरियल कॉलेज एमआरसी सेंटर फॉर ग्लोबल इंफेक्शियस डिजीज एनालिसिस के वैज्ञानिकों ने प्रभावित लोगों की संख्या एक हजार से अधिक होने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 12 जनवरी तक कुल 1,723 लोग इसकी चपेट में आए हैं।

क्या है कोरोना वायरस 

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है। यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। कोरोना वायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं। इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं। अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है।