चिली में सैन्य तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सड़क पर निकले लोग
सैंटियागो, एजेंसी । सैकड़ों चिली वासियों ने शनिवार की रात सैन्य तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी 1990 में देश की स्थापति सैन्य तानाशाही के स्थान पर लोकतंत्र की मांग कर रहे थे।