निसान के पूर्व सीईओ कालरेस गोन ने रेनो पर किया केस, छह करोड़ सालाना पेंशन का बताया हकदार
बेरूत,। कार निर्माता कंपनी निसान के पूर्व सीईओ कालरेस गोन ने सेवानिवृत्ति से जुड़े लाभों को लेकर फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनो के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। फरवरी के अंत में इस मामले पर सुनवाई होगी। गोन 7,70,000 यूरो (छह करोड़ रुपये से अधिक) प्रति वर्ष पेंशन के हकदार हैं। बता दें कि दोनों कंपनी मिलकर काम करती हैं और वह इसके भी सीईओ थे, लेकिन नवंबर 2018 में जापान में गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें पद छोड़ने को विवश किया गया।
जापान से भागकर लेबनान आए गोन ने बेरूत में सोमवार को फ्रेंच मीडिया से जुड़े दो समाचार पत्रों को दिए साक्षात्कार में अपने कदम को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि रेनो के सीईओ के तौर पर औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दिया था। साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि शुरुआत में मैं विवाद को दोस्ताना तरीके से निपटाना चाहता था।
गोन के अनुसार उन्हें अपने स्थान पर एक सीईओ को नियुक्त करना था और इसीलिए उन्होंने 23 जनवरी 2019 को एक पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। जिसमें लिखा था कि मैं कर्तव्यों से निवृत्त होना चाहता हूं ताकि कंपनी का कामकाज सुचारु रूप से चल सकें। हालांकि रेनो के प्रबंधन ने इसे मेरे इस्तीफे के तौर पर पेश किया। इसी के बाद कंपनी ने 2018 में मिलने वाले मेरे लाभों को भी कम कर दिया। मेरे पत्र को इस्तीफे के तौर पर पेश किया गया जबकि ऐसा नहीं था।