EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्‍पीकर नैंसी पेलोसी को उम्मीद ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई के दौरान मिले पर्याप्त सबूत

वाशिंगटन। अमेरिकी हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्‍स की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी ने सीनेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई से पहले बड़ा बयान दिया है। पेलोसी को उम्मीद है कि महाभियोग की सुनवाई के दौरान ट्रंप को पद से हटाने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं।

बता दें कि स्पीकर पेलोसी मंगलवार की सुबह हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान सदन द्वारा पारित महाभियोग के दो आर्टिकल्स को भेजने के लिए आवश्यक औपचारिक वोट की तैयारी को लेकर चर्चा होगी।

ट्रंप के खिलाफ सीनेट में ट्रायल

ट्रंप के खिलाफ सीनेट में जल्द ही ट्रायल होगा। यहां रिपब्लिकनस के पास ट्रंप पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों को आसानी से खारिज करने के लिए पर्याप्त वोट है। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के 53 और डेमोक्रेट पार्टी के 47 सांसद हैं।राष्‍ट्रपति ट्रंप को हटाने के लिए डेमोक्रेट्स को दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होगी जो उनके पास नहीं है।

ट्रंप पर महाभियोग की प्रक्रिया को चलाने की मंजूरी 

18 दिसंबर को ट्रंप पर महाभियोग की प्रक्रिया को चलाने की मंजूरी मिलने के बाद से पेलोसी के पास ये आर्टिकल्स हैं।ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से गैरकानूनी रूप से मदद मांगी।