गलती से यूक्रेनी विमान को मार गिराने से गहरी पीड़ा में जी रहा ईरानी कमांडर, कहा- काश मैं मर गया होता
तेहरान। यूक्रेन के यात्री विमान को मार गिराने की घटना पर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के एयरोस्पेस कमांडर आमिर अली हाजीजादेह ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘मैं विमान हादसे के बारे में सुनने के बाद मरने के लिए तरस गया हूं।काश मैं मर जाता और इस तरह का हादसा देखने को नहीं मिलता।’
हाजीजादेह ने कहा कि ईरानी मिसाइल ऑपरेटर यूक्रेन के विमान को अमेरिकी क्रूज मिसाइल समझने की गलती कर बैठा।उसने इसकी पुष्टि करनी भी चाही, लेकिन उस वक्त किसी वजह से उसका संचार उपकरण काम नहीं कर सका। उसके पास फैसला लेने के लिए सिर्फ 10 सेकेंड का वक्त था। दुर्भाग्य से उसने विमान पर मिसाइल दागने का फैसला किया और उसका नतीजा हमारे सामने है।
विमान हादसे का सच आने के बाद ईरान के लोगों में भी गुस्सा देखने को मिला है। ट्विटर पर कई ईरानियों ने सवाल उठाया कि अमेरिकी ठिकानों पर हमले के बीच विमान को उड़ान भरने की इजाजत क्यों दी गई थी?
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि विमान के उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही सतह से हवा में मार करने वाली दो मिसाइलों के दागे जाने का पता चला था। अमेरिकी सैन्य उपग्रहों ने इनकी पहचान की थी। ये मिसाइल रूस निर्मित टोर बताई जा रही है। इसका इस्तेमाल ईरानी सेना करती है। गुरुवार को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विमान की ओर कोई चीज तेज गति से आती दिखी और फिर तेज रोशनी हुई। इसके कुछ सेकेंड बाद तेज धमाका सुना गया।