EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अरब सागर में अमेरिकी जहाज से टकराने से बाल-बाल बचा रूसी नौसेना का पोत

वाशिंगटन,। पेंटागन ने आरोप लगाया है कि अरब सागर में शुक्रवार को रूसी नौसेना ने आक्रामक रुख अख्तियार किया। रूसी नौसेना का एक पोत अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक पोत से टकराने के करीब पहुंच चुका था। रूसी पोत ने यूएसएस फैरागट से टकराने की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और मुड़ने से पहले वह बेहद करीब आ गया था।

अमेरिकी नौसेना के 5वें बेड़े ने कहा है कि यह पोत बमुश्किल टकराने से बचा है। अमेरिकी नौसेना ने इस घटना का वीडियो फुटेज जारी किया है।बेड़े ने बयान में कहा है, ‘हालांकि रूसी पोत ने सक्रियता बरती, लेकिन शुरू में अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने में उसने देरी की थी। उसने टकराने का खतरा बढ़ाने वाला आक्रामक रुख अख्तियार किया था।

वीडियो में दिख रहा है कि रूस का पोत तेजी से अमेरिकी युद्धपोत की तरफ बढ़ रहा है। टकराव के खतरे से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुद्री संकेतों को अनदेखा किया।अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकन विमान वाहक से संबद्ध हमलावर समूह के तहत क्षेत्र में तैनात है। पिछले वर्ष ईरान के साथ तनाव बढ़ने के बाद इस युद्धपोत को पश्चिम एशिया में तैनात किया गया है।