EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ईरान के इराक में अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट हमले के बाद ट्रंप ने कहा, All is Well !

वाशिंगटन,। ईरान के द्वारा इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमलों के बाद ट्रंप का पहला बयान सामने आया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, सब ठीक है!(All is Well!)। ट्रंप ने कहा कि घायलों और हताहतों की मदद की जा रही है। अब तक सब कुछ अच्छा चल रहा है। हमारे पास दुनिया में कहीं भी सबसे शक्तिशाली और अच्छी तरह से सुसज्जित सेना है. मैं कल सुबह इसको लेकर बयान दूंगा।

इससे पहले इराक में अमेरिकी मिलिट्री बेसों पर हुए हमले के बाद आज व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, इराक में अमेरिका पर हुए हमले पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ परामर्श कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने ट्वीट किया, ‘हम इराक में अमेरिकी सुविधाओं पर हमलों की रिपोर्ट से अवगत हैं।राष्ट्रपति को हमले की जानकारी दी गई है और वह राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और इसपर सलाह ले रहे हैं।