सुलेमानी की मौत पर इराकियों का सड़कों पर डांस, अमेरिकी विदेश मंत्री ने साझा की Video
वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि इराकियों द्वारा ईरान समर्थित कुर्द बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत पर जश्न मनाया जा रहा है। इराकी सड़क पर नृत्य कर रहे हैं। उनके द्वारा इराकियों की डांस की वीडियो साझा की गई है। इस 22-सेकंड के वीडियो में लोग कई मीटर लंबे इराक के राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो इराक में कुछ अनिर्दिष्ट स्थान का नजर आता है।
अमेरिका द्वारा बगदाद एयरपोर्ट पर एक एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें सुलेमानी की मौत हो गई। अमेरिका ने इसकी पुष्टी की, जहां अब इसके कुछ देर बाद यह वीडियो भी अमेरिकी विदेश मंत्री द्वारा द्विटर पर साझा किया गया। पोम्पेओ ने ट्वीट किया, ‘इराकियों – इराकियों – आजादी के लिए सड़क पर नाचते हुए; शुक्र है कि जनरल सुलेमानी अब नहीं बचा।’