EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तुर्की एयरलाइंस को 1600 करोड़ का हर्जाना देगी बोइंग, 737 मैक्स विमानों की उड़ान बंद होने से नुकसान

इस्तांबुल, । तुर्की एयरलाइंस और बोइंग कंपनी के बीच 737 मैक्स विमानों का संचालन बंद होने के कारण हुए नुकसान पर समझौता हो गया है। अमेरिकी कंपनी बोइंग हर्जाने के तौर पर 22.5 करोड़ डॉलर (करीब 1600 करोड़ रुपये) देने पर सहमत हुई है। बोइंग के दो मैक्स विमानों के हादसे का शिकार होने के बाद दुनियाभर में इन विमानों का संचालन बंद है। सबसे पहले ब्राजील की एयरलाइंस गोल ने 11 विमानों को सेवा से हटा दिया था। इसके बाद अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस ने भी दो विमान सेवा से हटाए थे।

अदालत जाने की तैयारी

पहला मैक्स विमान हादसा 29 अक्टूबर, 2018 को इंडोनेशिया में हुआ था, जबकि दूसरा विमान गत वर्ष दस मार्च को इथोपिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इन दो हादसों में 346 लोगों की जान गई थी। तुर्की एयरलाइंस के पास 24 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है। लेकिन इन विमानों का गत मार्च से संचालन बंद है। इस समझौते से पहले खबर आई थी कि तुर्की एयरलाइंस मैक्स विमानों से हो रहे नुकसान के संबंध में बोइंग के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी में है।

वर्ष 2018 में अक्टूबर और पिछले साल मार्च में हुए हादसों के कारण विमान और रॉकेट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग के 737 मैक्स विमानों को कई देशों ने उड़ान से बाहर कर दिया था। बाद में बोइंग के 38 पुराने विमानों के अहम हिस्से में क्रैक की बात सामने आई थी जिसके बाद इन विमानों की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

बता दें कि बोइंग 737 मैक्स 8 को अमेरिकी कंपनी बोइंग ने तैयार किया है। यह इस श्रेणी का सबसे उन्नत विमान है जिसकी कीमत करीब 5.7 करोड़ डॉलर यानी करीब 4 अरब रुपये है। यह विमान 210 यात्रियों के साथ एक बार में 6570 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इस श्रेणी के विमानों को अगस्त 2011 में लॉच किया गया था, जबकि मई 2016 में इस विमान ने पहली बार उड़ान भरी थी।