EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अमेरिका में हिटलर की नाजी सलामी पर 30 जेलकर्मी बर्खास्त, हरकत में आईं अमेरिकी एजेंसियां

वर्जीनिया, एएनआइ। जर्मन तानाशाह हिटलर की नाजी सेना की तरह सलामी देने के मामले में अमेरिका में 30 जेल कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया। पिछले महीने वेस्ट वर्जीनिया प्रांत में एक प्रशिक्षण के दौरान इन कर्मियों ने अपने प्रशिक्षक अफसर को नाजी सलामी दी थी।

इसका फोटो वायरल होते ही अमेरिकी एजेंसियां हरकत में आईं और पूरे मामले की जांच-पड़ताल की गई। मामला सही पाए जाने पर अमेरिका के सैन्य मामले व लोक सुरक्षा विभाग ने प्रशिक्षक अफसर और अन्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को नौकरी से बर्खास्त करने की सिफारिश की। वेस्ट वर्जीनिया प्रांत के गवर्नर जिम जस्टिस ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है। दोषी अफसरों पर कार्रवाई करते हुए जस्टिस ने कहा, इस तरह का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।