साउथ अफ्रीका के G20 सम्मेलन में शामिल होने पर लगी रोक, डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति?
Donald Trump G20 South Africa: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को अगले वर्ष फ्लोरिडा में उनके देश की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका कहीं भी सदस्यता के लिए ‘योग्य’ नहीं है. हाल ही में ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर श्वेत लोगों पर अत्याचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनकी जमीनें हड़पी जा रही हैं, हत्याएं हो रही हैं. उन्हें आम तौर पर अफ्रीकान कहा जाता है. ट्रंप ने अमेरिका में इन अफ्रीकान के इमिग्रेशन को तेज कर दिया था. इसी वजह से जब दक्षिण अफ्रीका ने जी-20 की मेजबानी की थी, तो ट्रंप ने वहां जाने से मना कर दिया, उन्होंने इसका बॉयकाट किया. वहीं अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की है और वह एक दिसंबर, 2025 से 30 नवंबर, 2026 तक इस समूह का नेतृत्व करेगा. आखिरकार शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद अमेरिका की खाली चेयर को ही जी-20 की मेजबानी सौंपी गई.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में जी-20 में भाग नहीं लिया क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी सरकार अफ्रीकी लोगों और पुर्तगाली, फ्रांसीसी तथा जर्मन प्रवासियों के वंशजों द्वारा झेले गए भयावह मानवाधिकार हनन को स्वीकार करने या उस पर ध्यान देने से इनकार करती है.’’ उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने दुनिया को ‘दिखा दिया है कि वे इस योग्य नहीं हैं कि उन्हें कहीं भी सदस्यता दी जाए और हम तुरंत प्रभाव से उन्हें दिए जाने वाले सभी भुगतान और रियायत बंद कर रहे हैं.’
दक्षिण अफ्रीका को क्यों नहीं मिलेगा निमंत्रण?
ट्रंप ने कहा- दक्षिण अफ्रीका ने शिखर सम्मेलन के समाप्त होने पर जी-20 की अध्यक्षता हमारे अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि को सौंपने से इनकार कर दिया था. इसलिए मेरे निर्देश पर दक्षिण अफ्रीका को 2026 जी-20 के लिए निमंत्रण नहीं मिलेगा, जिसकी मेजबानी अगले साल फ्लोरिडा के बड़े शहर मियामी में की जाएगी. ट्रंप ने पहले कहा था कि वह 2026 के शिखर सम्मेलन में मियामी के पास अपने गोल्फ क्लब में जी20 नेताओं की मेजबानी करेंगे. ट्रंप शिखर सम्मेलन के लिए जोहानिसबर्ग नहीं गए थे और उन्होंने कहा था कि जब तक मानवाधिकारों का हनन जारी रहेगा, कोई भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी इसमें शामिल नहीं होगा.
दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में अमेरिका नहीं हुआ शामिल
दक्षिण अफ्रीका ने एक दिसंबर 2024 को जी-20 की साल भर की अध्यक्षता संभाली थी. उसने 22 से 23 नवंबर तक जोहानिसबर्ग में इस समूह के नेताओं की मेजबानी की थी. पहली बार जी20 शिखर सम्मेलन अफ्रीका में आयोजित किया गया था. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि चूंकि अमेरिका शिखर सम्मेलन में उपस्थित नहीं था, इसलिए दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग विभाग के मुख्यालय में जी20 की अध्यक्षता से जुड़े दस्तावेज अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी को ‘विधिवत’ सौंप दिए गए.
अमेरिका ने पूरी तरह किया बहिष्कार
इसमें कहा गया कि दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता के दौरान अमेरिका से जी20 की सभी बैठकों में भाग लेने की अपेक्षा थी, लेकिन दुर्भाग्य से उसने अपनी मर्जी से जोहानिसबर्ग में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल न होने का निर्णय लिया. बहरहाल, सोमवार को अमेरिका ने जी-20 की अध्यक्षता संभाल ली. परंपरा के अनुसार, मेजबान देश जी-20 की अगली अध्यक्षता संभालने वाले राष्ट्र को एक प्रतीकात्मक लकड़ी का हथौड़ा सौंपता है. लेकिन बैठक के बहिष्कार के कारण दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से इसे लेने के लिए कोई अमेरिकी अधिकारी मौजूद नहीं था. अमेरिका अपने दूतावास से एक प्रतिनिधि भेजना चाहता था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इसे यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया था कि रामाफोसा के लिए एक कनिष्ठ अधिकारी को प्रतीक सौंपना अपमानजनक होगा.
ये भी पढ़ें:-
तुरंत और अनिश्चित काल के लिए इमिग्रेशन पर रोक, वाशिंगटन DC हमले के बाद अफगानों के लिए ट्रंप प्रशासन का फैसला
एक और देश में तख्तापलट; टीवी पर हुई घोषणा, राष्ट्रपति भवन के पास फायरिंग और हो गया सेना का कब्जा
कौन है वाशिंगटन में नेशनल गार्ड पर हमला करने वाला शख्स? अफगानिस्तान, बाइडेन और 2021 से है जुड़ा है संबंध
