EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इमैनुएल मैक्रों मेरी हत्या करवाना चाहते हैं, इसमें इजरायली व्यक्ति शामिल है; अमेरिकी महिला लेखक का गंभीर आरोप


Emmanuel Macron alleged by Candace Owens: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ऊपर एक बेहद गंभीर आरोप लगा है. अमेरिका की रूढ़िवादी टिप्पणीकार कैंडेस ओवेन्स ने का दावा है कि मैक्रों और उनकी पत्नी उनकी हत्या करवाना चाहते हैं. राष्ट्रपति ने कथित रूप से उनकी हत्या करवाने के लिए 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 12.5 करोड़ रुपये) की राशि जारी की है. उनका कहना है कि मैक्रों उनकी और एक अन्य पत्रकार की मौत चाहते हैं.  इसके साथ ही ओवेन्स ने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका के रुढ़िवादी कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या का संबंध इजरायल से है. ओवेन्स का दावा है कि इन खतरनाक धमकियों के बारे में संघीय अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है.

सोमवार को ओवेन्स ने आरोप लगाया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों ने कथित रूप से उनकी हत्या की साजिश के लिए 1.5 मिलियन डॉलर खर्च किए. यह दावा उन्होंने कुछ दिन पहले भी किया था कि फ्रांसीसी दंपति ने उनकी हत्या का आदेश दिया है. सोशल मीडिया एक्स पर ओवेन्स ने लिखा- जब सब कुछ सामने आएगा और जनता जान लेगी कि मैक्रों ने कथित रूप से मेरी हत्या के लिए 1.5 मिलियन डॉलर दिए, तब दुनिया कैसी प्रतिक्रिया देगी?

फ्रांसीसी सरकार के वरिष्ठ कर्मचारी ने सबूत दिए

उनका ताजा दावा शनिवार को दिए गए बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फ्रांसीसी सरकार के एक हाई प्रोफाइल कर्मचारी ने उन्हें सबूत दिए हैं. यह एक असैसिनेशन स्क्वाड (हत्यारा दस्ता) है, जिसे मैक्रों दंपति द्वारा भुगतान किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि उस समूह में एक इजरायली व्यक्ति भी शामिल है. हालांकि ये आरोप ओवेन्स द्वारा ब्रिजिट मैक्रों को ट्रांस महिला कहने के बाद लगाए गए हैं. ओवेन्स के ऐसा कहने की वजह से फ्रांसीसी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने अमेरिका में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

चार्ली किर्क की हत्या में इजरायली लिंक: ओवेन्स

ओवेन्स ने कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या को भी इजरायली प्रभाव से जोड़ते हुए दावा किया कि आरोपी टायलर रॉबिनसन ने फ्रेंच फॉरेन लीजन की 13वीं ब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण लिया था. उन्होंने यह भी कहा कि एक अन्य पत्रकार जैवियर पुस्सार्ड भी खतरे में हैं. ओवेन्स ने लिखा- यह बेहद गंभीर मामला है. फ्रांस के राष्ट्रपति चाहते हैं कि हम दोनों मारे जाएँ और उन्होंने प्रोफेशनल यूनिट्स को हमें निशाना बनाने की अनुमति दी है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया: कथित रूप से और सबूत होने का दावा भी

सोमवार को दिए गए उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएँ आईं. कई लोगों ने कहा कि ओवेन्स एक तरफ अलेज्डली (कथित रूप से) शब्द का उपयोग कर रही हैं और दूसरी तरफ पुख्ता सबूत होने की बात कर रही हैं. अन्य लोगों ने चिंता जताई कि यदि सरकारें असहमत आवाजों को दबाने के लिए ऐसे कदम उठा रही हैं, तो सच बोलने वाले लोग सुरक्षित हैं या नहीं?

संघीय सरकार को जानकारी दी

रविवार को ओवेन्स ने दावा किया कि उन्होंने फेडरल सरकार के लोगों को इस संभावित खतरे की जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि वह पूरी डिटेल साझा करने के लिए तैयार हैं, जिसमें उन कथित हमलावरों के नाम और फ्रांस व कनाडा के वे विदेशी खाते भी शामिल हैं, जिनमें धन स्थानांतरित किया गया.

कौन हैं कैंडेस ओवेंस?

36 वर्षीय कैंडेस ओवेंस एक अमेरिकी रूढ़िवादी राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखिका हैं. उन्होंने शुरुआत में लिबरल विचारों की ओर झुकाव दिखाया था, लेकिन बाद में उन्होंने कंजरवैटिविज्म को अपना कर विशेष पहचान बनाई. खासतौर पर चार्ली किर्क के Turning Point USA जैसे संगठनों के साथ अपने जुड़ाव के जरिए वे काफी लोकप्रिय हुईं. उनकी राजनीतिक सोच बेहद कड़ी और विवादास्पद है. ओवेंस ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन की मुखर आलोचक रही हैं. उनका मानना है कि नस्लवाद और श्वेत सर्वोच्चता से जुड़ी कुछ बातें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती हैं. इसके अलावा, वह कल्चरल आइडेंटिटी पॉलिटिक्स की भी आलोचक हैं. उनका राजनीतिक दृष्टिकोण अक्सर ब्लैक कंजरवेटिविज्म की रूपरेखा में आते हैं, वे अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के लिए ऐसे दृष्टिकोण पेश करती हैं जो पारंपरिक दक्षिणपंथ की नीतियों से मेल खाते हैं, 

ये भी पढ़ें:-

9 सोते हुए बच्चों को रॉकेट से मारा, पाकिस्तान ने अंधेर में अफगानिस्तान पर किया हमला, गुस्से से लाल हुआ तालिबान

ऑस्ट्रेलियाई संसद में बुर्का पहनकर पहुंचीं सांसद तो मचा बवाल, आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम? देखें Video

शी ने मुझे बुलाया है, अब मैं उनसे मिलने जाऊंगा… डोनाल्ड ट्रंप ने जापान से बढ़ते तनाव के बीच बीजिंग से की बातचीत