EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान पर भड़का रूस, विरोधी लेख और प्रोपेगेंडा फैलाने का लगाया आरोप, पाकिस्तानी जनता से की खास अपील


Russia blasts over Pakistan: रूस ने पाकिस्तान के एक अखबार पर कड़ा रुख अपनाया है. उसने रूस विरोधी नीति के तहत की टिप्पणियों पर अपना पक्ष रखा है, साथ ही पाकिस्तानी जनता से अन्य स्रोतों से भी वाकिफ रहने का आग्रह किया है. रूस के पाकिस्तान स्थित दूतावास ने पेशावर के अंग्रेजी अखबार द फ्रंटियर पोस्ट की कड़ी आलोचना की है. दूतावास ने इस अखबार पर “रूस-विरोधी लेखों की श्रृंखला” चलाने और मॉस्को के खिलाफ “पश्चिमी प्रोपेगेंडा” फैलाने का आरोप लगाया है. दूतावास ने यह भी बताया कि द फ्रंटियर पोस्ट की वैश्विक समाचार सेवा का मुख्यालय वाशिंगटन में स्थित है.

गुरुवार को जारी एक बयान में रूसी दूतावास ने कहा कि अखबार के अंतरराष्ट्रीय समाचार अनुभाग को एक अमेरिकी प्रभाव वाले संपादकीय दल द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो “हमेशा रूस-विरोधी लोगों और रूस की विदेश नीति के आलोचकों” को प्राथमिकता देता है. दूतावास ने कहा कि अखबार में ऐसा कोई लेख ढूंढना मुश्किल है जो रूस या उसके नेतृत्व के बारे में तटस्थ या सकारात्मक दृष्टिकोण रखता हो. बयान में कहा गया, “हाल के समय में अखबार के अंतरराष्ट्रीय सेक्शन में ऐसा एक भी लेख नहीं मिला है जो रूस या उसके नेतृत्व को सकारात्मक या कम से कम तटस्थ रूप में प्रस्तुत करता हो.”

‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि राजनीतिक पक्षपात ’

दूतावास ने कहा कि रूस-विरोधी रिपोर्टों का लगातार प्रकाशन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि राजनीतिक पक्षपात को दर्शाता है. बयान में कहा गया, “ये रूस-विरोधी लेखों की बाढ़ केवल पश्चिमी प्रोपेगेंडा पर आधारित हैं और जिनमें कोई वैकल्पिक दृष्टिकोण नहीं दिया गया है. ये रिपोर्ट्स यह सोचने पर मजबूर करती है कि संपादकीय नीति राजनीतिक पक्षपात पर आधारित है न कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर.”

अफगानिस्तान की मॉस्को यात्रा की रिपोर्टिंग नहीं

दूतावास ने यह भी उल्लेख किया कि द फ्रंटियर पोस्ट के पास अफगानिस्तान पर पूरा एक सेक्शन है, उसमें इसने 7 अक्टूबर को आयोजित मॉस्को फॉर्मेट ऑफ कंसल्टेशन ऑन अफगानिस्तान को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया, जबकि इसे अन्य क्षेत्रीय मीडिया ने व्यापक रूप से कवर किया. दूतावास ने कहा, “यह रवैया पश्चिमी देशों के संपादकीय टीम के रूस-विरोधी चरित्र को और उजागर करता है.”

रूसी अर्थव्यवस्था पर तथ्यात्मक रूप से गलत

रूसी मिशन ने अखबार पर यह भी आरोप लगाया कि वह रूस की कमजोर अर्थव्यवस्था और प्रतिबंधों के प्रति संवेदनशीलता जैसे पश्चिमी दावों को दोहरा रहा है. इन्हें दूतावास ने तथ्यात्मक रूप से गलत बताया. दूतावास ने आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2024 में रूस की जीडीपी 4.1 प्रतिशत बढ़ी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और बेरोजगारी दर 2.5 प्रतिशत रही. बयान में कहा गया, “ढहती हुई अर्थव्यवस्था वाले देश के लिए ये काफी अजीब संकेतक हैं.”

इसके अलावा दूतावास ने रूस की हालिया सैन्य उपलब्धियों जैसे बुरेवस्तनिक क्रूज़ मिसाइल और पोसाइडन अंडरवाटर व्हीकल के परीक्षण को उसकी रणनीतिक क्षमता के प्रमाण के रूप में पेश किया. अंत में दूतावास ने पाकिस्तानी जनता से अपील की, “हम पाकिस्तानी जनता से आग्रह करते हैं कि वे जानकारी के लिए विभिन्न स्रोतों से जानकारी लें और उन प्रकाशनों पर भरोसा न करें जो विदेशी प्रायोजकों के संदिग्ध हितों की सेवा करते हैं.”

ये भी पढ़ें:-

अमेरिका दमिश्क एयरबेस पर बढ़ा रहा सैनिकों की मौजूदगी, इजराइल-सीरिया समझौते की होगी निगरानी, रिपोर्ट में खुलासा

बगीचे में कर रहा था खुदाई, मिला 70895600 रुपए का खजाना; सरकार ने कहा- ‘रख लो पूरा

चीन के डिजिटल हथियार की खुल गई पोल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने किया बड़ा खुलासा, बताया कैसे दबाया जाता है सच