EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए शख्स ने सड़क पर चल रहे लोगों को कुचला, फ्रांस में दिल दहला देने वाला हमला, 10 लोग घायल


France Man Shouts Allahu Akbar Car Rams Cyclists Pedestrians: फ्रांस के ओलरॉन द्वीप से एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरे देश को हिला दिया. बुधवार की दोपहर एक 35 साल का शख्स अपनी कार लेकर सड़कों पर निकला. लेकिन यह सफर किसी हादसे में नहीं, बल्कि जानबूझकर किए गए हमले में बदल गया. उसने रास्ते में आने वाले पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों को अपनी कार से कुचल दिया. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

France Man Shouts Allahu Akbar Car Rams Cyclists Pedestrians : कई किलोमीटर तक चला हमला

फ्रांसीसी ब्रॉडकास्टर BFMTV के मुताबिक, घायलों में से दो की हालत इतनी नाजुक है कि उन्हें आईसीयू में रखा गया है. डोलस डी’ओलेरॉन के मेयर क्रिस्टोफ सुएर ने बताया कि आरोपी इसी इलाके का रहने वाला है. सरकारी अभियोजक अरनॉड लारैज के अनुसार, आरोपी ने जानबूझकर कई पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को टक्कर मारी. यह हमला डोलस डी’ओलेरॉन और सेंट-पियरे डी’ओलेरोन को जोड़ने वाली सड़क पर हुआ और कई किलोमीटर तक चला.

गिरफ्तारी के वक्त बोला- ‘अल्लाहु अकबर’

जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, तो वह चिल्ला रहा था, “अल्लाहु अकबर”.एजेंसी AFP के मुताबिक, यह आमतौर पर मुसलमानों की नमाज में बोला जाता है, लेकिन इससे पहले कई चरमपंथी हमलों में भी यह नारा सुनने को मिला है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उस पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल हमले की वजह साफ नहीं हुई है.

कौन है ये हमला करने वाला?

Le Figaro अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ला कोटिनियर नाम के एक छोटे मछुआरे गांव का रहने वाला है, जो सेंट-पियरे-डी’ओलेरॉन से करीब 4 किलोमीटर दूर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह व्यक्ति पहले भी शराब और ड्रग्स के मामलों में पुलिस की नजर में था. यानी यह कोई नया नाम नहीं था.

Le Figaro की रिपोर्ट के अनुसार, जब पुलिस ने आरोपी की होंडा सिविक कार की जांच की तो उसकी डिक्की में गैस सिलेंडर मिले. हालांकि अभियोजक अरनॉड लारैज ने कहा है कि इस जानकारी की अभी पुष्टि की जा रही है. यानी जांच पूरी होने तक कुछ भी तय नहीं कहा जा सकता.

गाड़ी में आग लगाने की कोशिश

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने अपनी गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे काबू में कर लिया गया. फिलहाल वह सेंट-पियरे-डी’ओलेरॉन पुलिस स्टेशन में हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. यह घटना फ्रांस के पश्चिमी तट पर स्थित ओलरॉन द्वीप की है. यह जगह La Rochelle शहर के पास है और अपनी समुद्री खूबसूरती और पर्यटन के लिए जानी जाती है. लेकिन अब यह इलाका एक हिंसक घटना की वजह से सुर्खियों में है.

ये भी पढ़ें:

फिलीपींस में कालमेगी तूफान का तांडव! सैकड़ों घर मलबे में तब्दील, तबाही के वीडियो देख कांप उठेगी रूह

बांग्लादेश का बड़ा फैसला, इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की एंट्री पर रोक, सरकार ने कहा- देश में घुसने नहीं देंगे