जोहरान ममदानी जीते; बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप के लिए करारा झटका, पीएम मोदी को बताया था वॉर क्रिमिनल
Zohran Mamdani wins New York Mayor Election: न्यूयॉर्क में मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी ने शानदार जीत दर्ज की है. 34 साल के ममदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बनेंगे. वे पिछले 100 सालों में इस राज्य के सबसे युवा मेयर भी हैं. युगांडा के शिक्षाविद और भारतीय मूल की फिल्मकार मीरा नायर के बेटे ममदानी ने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा और इंडिपेंडेंट उम्मीदवार पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराकर मेयर की कुर्सी पर जीती. डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह चुनाव अमेरिकी राजनीति में बेहद चर्चित माना जा रहा था, क्योंकि इसमें युवा नेतृत्व, धर्म और विचारधारा तीनों का दिलचस्प मेल देखने को मिला.
मंगलवार को हुए मतदान में न्यूयॉर्कवासियों ने भारी उत्साह दिखाया. शहर के बोर्ड ऑफ इलेक्शंस के अनुसार, इस चुनाव में 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 1969 के बाद पहली बार हुआ जब न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने वोट डाले. चुनावी माहौल पूरे शहर में बेहद जोश और उम्मीद से भरा रहा. अपनी जीत के बाद उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अपनी चुनावी मुहिम में सामाजिक न्याय, सस्ती आवासीय नीति, जलवायु परिवर्तन से निपटने और प्रवासी समुदायों की भागीदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा. उन्होंने अपने भाषणों में बार-बार कहा कि “न्यूयॉर्क को ऐसी सरकार की जरूरत है जो हर वर्ग के लिए काम करे न कि सिर्फ ताकतवरों के लिए.” उनकी जमीनी पहुंच और युवाओं के बीच लोकप्रियता ने उन्हें बड़ी बढ़त दिलाई. उनकी जीत न केवल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए बल्कि न्यूयॉर्क के विविध सामाजिक ताने-बाने के लिए भी ऐतिहासिक मानी जा रही है. विश्लेषकों का कहना है कि ममदानी की सफलता अमेरिका में बहुसांस्कृतिक राजनीति के नए युग की शुरुआत का संकेत है.
ये भी पढ़ें:-
डोनाल्ड ट्रंप को भारी झटका, वर्जीनिया में हारे रिपबल्किन कैंडिडेट, डेमोक्रेट एबिगेल स्पैनबर्गर बनीं राज्य की पहली महिला गवर्नर
ड्रैगन ने छोड़ा तो ट्रंप को मिला यूनुस का साथ, एक साल में 1 बिलियन डॉलर के सोयाबीन खरीदेंगी बांग्लादेशी कंपनियां
अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उपराष्ट्रपति का निधन, माने जाते थे ईराक युद्ध के मास्टरमाइंड, ट्रंप को बताया था ‘खतरा’