ऊषा वेंस ही नहीं, न्यूयॉर्क मेयर के फ्रंट रनर ममदानी की पत्नी भी चर्चा में, कौन हैं रमा दुवाजी और क्यों बनीं हैं टॉकिंग पॉइंट?
 
Who is Rama Duwaji wife of Zohran Mamdani: अमेरिका में चुनाव है और चुनाव काफी गर्मा-गर्म रूप भी ले चुका है. चुनाव मेयर का है, लेकिन जब शहर न्यूयॉर्क हो तो बातों की मर्यादा खत्म ही हो जाएगी और उस पर अगर डोनाल्ड ट्रंप के क्षेत्र में यह चुनाव हो रहा हो तो सोने पर सुहागा. उन्होंने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में खड़े जोहरान ममदानी के ऊपर जोरदार हमला बोला है. भारतीय माता और युगांडाई पिता की संतान ममदानी की जीत इस चुनाव में तय मानी जा रही है. लेकिन इस चुनाव से पहले पति चर्चा में हैं, तो पत्नियां भी उसी तरह टॉकिंग पॉइंट बनी हुई हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी को ईसाई धर्म को स्वीकार करने की बात कहकर मुश्किल में फंस गए. इसी बीच जोहरान ममदानी की पत्नी भी चर्चा में आ गईं. उनके इस चर्चा में आने की वजहें कई तरह की हैं. जिनमें उनका करियर, ममदानी से उनकी मुलाकात, उनका मुस्लिम होना, उनके विचार और उससे भी ज्यादा अपने पति के चुनावी कैंपेन से गायब रहना. तो आखिर कौन और कहां हैं जोहरान ममदानी की पत्नी?
मशहूर फिल्मकार मीरा नायर और युगांडा के शिक्षाविद महमूद ममदानी के पुत्र जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बन सकते हैं. पिछले 100 सालों में वे सबसे कम उम्र के मेयर बन सकते हैं. लेकिन उनकी पत्नी रमा दुवाजी (Rama Duwaji) पारंपरिक फर्स्ट लेडी इन वेटिंग की भूमिका नहीं निभा रही हैं. उन्होंने किसी टीवी शो पर संयुक्त रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई, न ही किसी बड़े पत्रिका इंटरव्यू या प्रोफाइल के लिए हामी भरी है. उनके इंस्टाग्राम पेज पर भी ऐसा कुछ नहीं है जिससे यह लगे कि वे ममदानी की पत्नी हैं, सिवाय एक पोस्ट के, जो उन्होंने जून के डेमोक्रेटिक प्राइमरी के दिन साझा किया था. उन्होंने पति के पारंपरिक चुनाव अभियानों में भाग नहीं लिया, लेकिन उन्होंने पर्दे के पीछे से अपने पति को पूरा सपोर्ट किया.
28 साल की रमा दुवाजी एक आर्टिस्ट हैं. वे सोशल मीडिया और कैंपेन डिजाइन से जुड़े कामों में सलाह देती रहीं. उन्होंने ममदानी के साथ उस दिन वोट डाला जब लोगों को लगता था कि वे पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को नहीं हरा पाएंगे और उन्होंने उसी रात मंच पर जाकर ममदानी के साथ उनकी जीत का भाषण सुना. वे द डेली शो पर ममदानी की हालिया उपस्थिति के दौरान भी उनके साथ थीं और क्वींस के फॉरेस्ट हिल्स स्टेडियम में 10,000 से ज्यादा लोगों की भीड़ के बीच मौजूद रहीं. उन्होंने सामान्य चुनाव के दौरान किसी भी CNN के एक मीडिया इंटरव्यू को भी अस्वीकार कर दिया.
कौन हैं रमा दुवाजी?
रमा दुवाजी का जन्म ह्यूस्टन में हुआ था और वे सीरियाई मूल की हैं. 9 साल की उम्र में उनका परिवार दुबई चला गया. उन्होंने पहले कतर में वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्ट्स में पढ़ाई की, फिर रिचमंड कैंपस में ट्रांसफर होकर अपनी डिग्री पूरी की. बाद में उन्होंने न्यूयॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से मास्टर डिग्री इन इलस्ट्रेशन ऐज़ विजुअल एसे हासिल की. उनके काम The Cut, BBC, Vogue और The New Yorker जैसी बड़ी पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं.
कैसे हुई जोहरान और रमा की मुलाकात
रमा और जोहरान की मुलाकात 2021 में डेटिंग ऐप “Hinge” पर हुई थी. उस समय ममदानी हाल ही में न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के लिए चुने गए थे, जिसके बारे में दुवाजी को बहुत कम जानकारी थी. दोनों की सगाई अक्टूबर 2024 में हुई. सगाई की घोषणा के कुछ दिन बाद ही ममदानी ने मेयर पद के लिए अपने अभियान की शुरुआत की. उन्होंने दिसंबर में दुबई में सगाई का जश्न मनाया और इस साल फरवरी में लोअर मैनहट्टन के सिटी क्लर्क ऑफिस में सिविल शादी कर ली.
उनकी कला में दिखती है राजनीतिक सोच
दुवाजी ने अभियान की ब्रांड आइडेंटिटी को अंतिम रूप देने में मदद की और लोगो व फॉन्ट के डिजाइन में भी योगदान दिया. यह डिजाइन न्यूयॉर्क की पहचान वाले रंगों से प्रेरित है मेट्रोकार्ड का पीला-नारंगी, न्यूयॉर्क मेट्स ब्लू, और फायरहाउस रेड की झलक. यह फॉन्ट पुराने समय के बोल्ड पीले बोडेगा साइन की याद दिलाता है. लेकिन रमा दुवाजी की कला ही उनका राजनीतिक बयान है. उनकी ब्लैक-एंड-व्हाइट पेंटिंग्स में मध्य-पूर्व की महिलाएँ, गाजा में भुखमरी और फिलिस्तीन के झंडे की झलक दिखाई देती है. उनके विचार उनके पति ममदानी की इजराइल सरकार की नीतियों पर आलोचनाओं से मेल खाते हैं, जिन पर अक्सर न्यूयॉर्क के यहूदी समुदाय की प्रतिक्रिया भी होती है.
जेन जी फर्स्ट लेडी बन सकती हैं रमा
रमा की आलोचना हर तरफ से होती है. जहां उनके फैशनेबल और पारंपरिक मुस्लिम महिलाओं के कपड़े न पहनने की वजह से कंटरपंथी निशाना बनाते हैं, तो गैर मुस्लिम उन्हें उनके और जोहरान के विचारों की वजह से ट्रोल करने की कोशिश करते हैं. हालांकि उन्होंने बैकग्राउंड में रहकर खुद पर होने वाले हमलों को कोई हवा नहीं दी है. अब अगर जोहरान मेयर का चुनाव जीतते हैं, तो उनकी पत्नी न्यूयॉर्क की पहली जेन-जी फर्स्ट लेडी होंगी, जो अमेरिका के सबसे बड़े शहर की सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से एक ग्रेसी मेंशन में रहेंगी.
ये भी पढ़ें:-
भारतीयों के लिए अब कनाडा वीजा पर झटका, बड़े पैमाने पर अस्थायी वीजा रद्द करने पर कर रहा विचार
ब्रिटिश राजपरिवार के बारे में और चौंकाने वाली बातें सामने आएंगी, पूर्व प्रिंस एंड्रयू पर किताब लिखने वाले लेखक का दावा
अगर ममदानी जीते तो रोक दूंगा फंड, ट्रंप ने न्यूयॉर्क वालों को धमकाया, मेयर चुनाव में इसको जिताने की अपील