UK Baby Dies After Dog Attack: ब्रिटेन के वेल्स से आई एक खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक नौ महीने के बच्चे की उसके घर में कुत्ते के हमले से मौत हो गई. जिस घर में यह घटना हुई वहां मातम पसरा है और पूरा इलाका सदमे में है. लोग कह रहे हैं कि इतनी शांत बस्ती में ऐसा कैसे हो सकता है? रविवार शाम करीब 6 बजे यह घटना वेल्स के मॉनमाउथशायर जिले के कैल्डिकॉट के पास रोगिएट के क्रॉसवे इलाके में हुई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे पर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया.
UK Baby Dies After Dog Attack: बच्चे को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया
हमें रविवार 2 नवंबर की शाम 6 बजे एक घर से कुत्ते के हमले की रिपोर्ट मिली. पुलिस और वेल्श एंबुलेंस सर्विस के पैरामेडिक तुरंत मौके पर पहुंचे. 9 महीने के बच्चे को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. कुत्ते को जब्त कर लिया गया है और उसे संपत्ति से हटा दिया गया है. ग्वेंट पुलिस के चीफ सुपरिंटेंडेंट जॉन डेविस ने कहा कि हम समझते हैं कि इस घटना को लेकर लोगों में काफी चिंता है. हमारी टीम मौके पर है और जांच जारी है. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस दुखद हादसे की सच्चाई सामने आए.
वेल्श एंबुलेंस सर्विस की ओर से बयान जारी किया गया और बताया कि हमें शाम 6.02 बजे रोगिएट, कैल्डिकॉट में एक मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिली. हमने एक हाई एक्यूटी रिस्पॉन्स यूनिट, एडवांस पैरामेडिक, ड्यूटी ऑपरेशन मैनेजर और एक इमरजेंसी एंबुलेंस भेजी. मौके पर हमारी हैजर्डस एरिया टीम ने भी सहायता की.
UK Baby Dies After Dog Attack: गांव में पसरा मातम
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे रोगिएट इलाके में इस घटना के बाद गहरा सदमा है. लोग अब तक विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनके शांत गांव में इतनी भयानक घटना हो सकती है. रोगिएट काउंटी के पार्षद पीटर स्ट्रॉन्ग ने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक है. एक बच्चा खुशी और प्यार का प्रतीक होता है. ऐसी परिस्थिति में किसी बच्चे को खोना शब्दों से परे दुख है. हमारे शांत समुदाय के बीच ऐसी घटना की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.
कुछ नस्लों के कुत्तों पर लगाया गया था बैन
ब्रिटेन में फरवरी 2024 में “Dangerous Dogs Act 1991” में बदलाव कर कुछ नस्लों के कुत्तों पर बैन लगाया गया था. यह कदम तब उठाया गया जब 2023 में 16 लोगों की मौत कुत्तों के हमले में हुई थी. ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक इस बैन के बाद भी हालात नहीं सुधरे. इंग्लैंड और वेल्स में पिछले एक साल में 20,000 से ज्यादा डॉग अटैक रिपोर्ट हुए हैं. एक पुलिस बल ने बताया कि उनके इलाके में हमलों की संख्या पिछले साल की तुलना में एक-तिहाई तक बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को मिलने जा रही 443812750000 रुपए की पहली चीनी पनडुब्बी, 2026 में होगा लॉन्च, क्या भारत के लिए है खतरे की घंटी?
अमेजन के बीच बहती आग की नदी! जानें क्या है ‘Boiling River’ का रहस्य, जहां पानी उबलता है 100°C पर, वैज्ञानिक भी हैरान