Woman Received Parcel Containing Human Body Parts: अमेरिका में एक महिला का दिन उस वक्त डरावना सपना बन गया, जब उसने अपनी दवाइयों का पार्सल खोला और अंदर से इंसानी हाथ और उंगलियां निकल आईं. पैकेट बर्फ में लिपटा था, जैसे किसी मेडिकल लैब या अस्पताल के लिए भेजा गया हो. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अजीबोगरीब घटना केंटकी राज्य के हॉपकिन्सविल शहर में हुई.
Woman Received Parcel Containing Human Body Parts: दवा के बजाय मिला डरावना पार्सल
बुधवार को महिला को एक डिलीवरी मिली. उसे लगा कि यह वही दवाइयां हैं, जो उसने ऑर्डर की थीं. लेकिन जैसे ही उसने बॉक्स खोला, उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं. अंदर इंसानी शरीर के हिस्से का हाथ और उंगलियां रखे हुए थे, वो भी बर्फ के बीच. रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. उसने तुरंत 911 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
‘हम दवा की उम्मीद कर रहे थे, बॉक्स में निकले बॉडी पार्ट्स’
स्थानीय चैनल WSMV के पास मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग में महिला घबराई आवाज में कहती हैं कि हम दवाइयों की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे. नैशविल एयरपोर्ट से आया पैकेज था. लेकिन जब हमने बॉक्स खोला तो उसमें इंसानी शरीर के हिस्से थे. शायद ट्रांसप्लांट या किसी मेडिकल काम के लिए होंगे. हमें बस ये नहीं पता था कि इसे कहां भेजना है और हम किसी और के बॉडी पार्ट्स अपने घर में नहीं रखना चाहते थे.
मौके पर पहुंची पुलिस और कोरोनर
महिला के कॉल करने के तुरंत बाद क्रिश्चियन काउंटी कोरोनर स्कॉट डैनियल मौके पर पहुंचे. उन्होंने पैकेज को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू की. जांच में पता चला कि यह बॉक्स दरअसल नैशविल के एक मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर के लिए था. डिलीवरी में गलती की वजह से यह महिला के घर पहुंच गया. डैनियल ने बताया कि बॉडी पार्ट्स को स्थानीय मॉर्चरी में रखवाया गया. अगले दिन सुबह कुरियर कंपनी का स्टाफ आया और पार्सल वापस ले गया.
‘चार अलग-अलग डोनर्स के शरीर से आए थे हिस्से‘
कोरोनर स्कॉट डैनियल ने बताया कि बॉक्स में मौजूद हाथ और उंगलियां चार अलग-अलग लोगों के शरीर से आए थे. इनका इस्तेमाल सर्जिकल ट्रेनिंग के लिए किया जाना था. जब उनसे पूछा गया कि ये शरीर के हिस्से कहां से लाए गए थे, तो उन्होंने कहा कि मैंने पूछा नहीं. लेकिन जाहिर तौर पर ये उन लोगों के शरीर से आए होंगे जिन्होंने मौत के बाद अंग दान किए थे.
महिला की समझदारी की तारीफ
डैनियल ने महिला की सूझबूझ और समझदारी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि उसने बिल्कुल सही किया. ऐसी स्थिति में किसी को भी घबराना नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत अधिकारियों को जानकारी देनी चाहिए. इस पूरे मामले ने डिलीवरी सिस्टम की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मेडिकल या ह्यूमन सैंपल्स जैसे संवेदनशील पैकेज की इतनी बड़ी गड़बड़ी यह दिखाती है कि कूरियर कंपनियों और मेडिकल सप्लाई चैन में सावधानी की कितनी कमी है.
ये भी पढ़ें:
मेलिसा ने ली 50 से ज्यादा लोगों की जान, हैती और जमैका में तूफान से भारी तबाही, कैरेबियन में मचा हाहाकार
अमेरिका ने रची साजिश, पाकिस्तान ने दिया अंजाम! शेख हसीना का बड़ा खुलासा, बोलीं- छात्र आंदोलन नहीं था, बांग्लादेश पर हुआ आतंकी हमला