मादुरो पर टूटने वाला है ट्रंप का कहर, अमेरिका किसी भी वक्त वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों पर बरसा सकता है बम
 
Trump Administration Planning Military Attack Maduro: लैटिन अमेरिका में हालात गरम हैं. एक तरफ वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो हैं, जिन पर ड्रग्स माफिया चलाने के आरोप हैं, और दूसरी तरफ अमेरिका है, जो अब सीधी कार्रवाई के मूड में दिख रहा है. मियामी हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के सैन्य ठिकानों पर हमले की पूरी तैयारी कर ली है. कहा जा रहा है कि ये हमले कभी भी शुरू हो सकते हैं और निशाना होंगे वे ठिकाने, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर ड्रग्स तस्करी के लिए किया जा रहा है.
अमेरिकी अधिकारी ये हमला सिर्फ सैन्य ठिकानों को नष्ट करने के लिए नहीं होगा, बल्कि उस पूरे कार्टेल दे लॉस सोलेस को खत्म करने के लिए होगा, जिसे अमेरिका मादुरो शासन से जुड़ा बताता है. इस कार्टेल पर आरोप है कि यह नशे का अवैध कारोबार चलाता है और उसकी कमाई से सरकार और सेना के बड़े अधिकारी मालामाल हो रहे हैं. मियामी हेराल्ड के सूत्रों का कहना है कि इस ऑपरेशन का मकसद कार्टेल के नेटवर्क को तोड़ना और उसके नेताओं को खत्म करना है.
Trump Administration Planning Military Attack Maduro: बी-1 बॉम्बर्स की उड़ान
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट बताती है कि अमेरिका ने हाल ही में दो B-1 Lancer बमवर्षक विमान वेनेजुएला की सीमा के बेहद करीब उड़ाए. इससे कुछ दिन पहले अमेरिकी वायुसेना ने “अटैक डेमोन्स्ट्रेशन” किया था यानी एक तरह की चेतावनी कि अब हम सिर्फ देख नहीं रहे, कुछ करने वाले हैं. विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम साफ संदेश है कि अमेरिका अब मादुरो के खिलाफ खुला मोर्चा खोलने वाला है.
मादुरो का वक्त खत्म हो रहा है
नेटवर्क एटीन के अनुसार, मादुरो अब फंसने वाले हैं. बहुत जल्द उन्हें समझ आएगा कि भागने का रास्ता भी नहीं बचा. अब ऐसे जनरल भी हैं जो उन्हें पकड़कर सौंपने को तैयार हैं. मौत की बातें करना अलग है, लेकिन जब वो सामने आती है तो सब बदल जाता है. यह बयान बताता है कि मादुरो की अपनी सेना और सरकार के अंदर भी दरारें बढ़ने लगी हैं.
50 मिलियन डॉलर का इनाम
अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी पर 50 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है जो अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा इनाम माना जा रहा है. इसके अलावा, उनके करीबी और आंतरिक मंत्री डायोसदादो काबेलो समेत कई अधिकारियों पर 25 मिलियन डॉलर तक का इनाम रखा गया है. अमेरिका का दावा है कि काबेलो कार्टेल के जमीनी ऑपरेशन संभालते हैं और मादुरो के सबसे भरोसेमंद आदमी हैं.
अमेरिका का आरोप
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि मादुरो सिर्फ “कार्टेल दे लॉस सोलेस” नहीं चला रहे, बल्कि उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय गैंग्स से गठजोड़ किया है. जैसे ट्रेन दे अरागुआ (Venezuela), सिनालोआ कार्टेल (Mexico) और दूसरे आपराधिक नेटवर्क. इन गैंग्स पर आरोप है कि वे ड्रग्स की तस्करी, हथियारों की आपूर्ति और अवैध पैसों के लेनदेन में शामिल हैं जो सीधे-सीधे अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा है.
CIA की एंट्री और जमीनी हमलों की तैयारी
ट्रंप ने पहले ही साफ कर दिया है कि उन्होंने CIA को वेनेजुएला में सीक्रेट ऑपरेशन की इजाजत दे दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिकी जमीनी सेना भी ड्रग्स कार्टेल के ठिकानों पर हमला करेगी. रिपोर्टों के मुताबिक, अमेरिकी नौसेना ने हाल ही में वेनेज़ुएला के तट के पास अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है, जो संकेत देता है कि हमला सिर्फ हवा में नहीं रहेगा.
अमेरिका का कहना है कि हाल के हफ्तों में कैरेबियन और प्रशांत सागर में उसकी कार्रवाई के दौरान 62 लोग मारे गए, जो ड्रग्स तस्कर थे. लेकिन कई लैटिन अमेरिकी देशों ने दावा किया है कि ये निर्दोष मछुआरे थे, जिन्हें अमेरिकी फोर्सेज ने गलती से मार दिया. अब इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका ड्रग्स के नाम पर ज्यादा बल प्रयोग तो नहीं कर रहा?
ये भी पढ़ें:
अमेरिका ने 1000 बार किया परमाणु परीक्षण, अब ट्रंप फिर से क्यों चाहते हैं दुनिया हिला देना?
पुतिन का परमाणु गेम! रूस ने यूक्रेन पर दागी वो खतरनाक 9M729 मिसाइल, जिसने ट्रंप को संधि तोड़ने पर किया मजबूर
 
						 
			