अफगान बॉर्डर पार करने की कोशिश में मारा गया TTP का डिप्टी चीफ अमजद, शहबाज बोले- ‘दुश्मनों को मिला करारा जवाब’
TTP Deputy Chief Amjad Killed: पाक-अफगान सीमा पर फिर एक बड़ा मुठभेड़ हुआ और दुश्मन को बड़ा झटका लगा है. ISPR के बयान के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का दूसरा नंबर का कमानदार अमजद (उर्फ मजाहिम) बाजौर में घुसपैठ करते समय मारा गया और साथ में तीन और आतंकी भी ढेर हुए.
PTI द्वारा उद्धृत ISPR के बयान में कहा गया है कि बुधवार की रात बाजौर जिले की सीमा पर कुछ हथियारबंद लोग पाकिस्तान में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. सेना ने उनकी हरकत पकड़ ली और सख्ती से जवाब दिया. नतीजा यह हुआ कि चार आतंकवादी मारे गए और सेना का कहना है कि इनमें अमजद भी शामिल था.
TTP Deputy Chief Amjad Killed: अमजद कौन था
अमजद को TTP चीफ नूर वली का उप-नेता माना जाता था और वह समूह की रिहाबरी शूरा का मुखिया भी था. पाकिस्तान ने उसे ‘मोस्ट वांटेड’ ठहराया हुआ था और उसके सिर पर 50 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. ISPR ने कहा कि अमजद अफगानिस्तान में रहकर पाकिस्तान के अंदर कई आतंकिक कामों में सक्रिय था. सेना ने सीधे कहा कि अंतरिम अफगान सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफगान जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ आतंक फैलाने के लिए न हो. ISPR ने अफगान पक्ष से “ठोस कदम” उठाने की गुजारिश की है.
पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं की सराहना
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दोनों ने इस कार्रवाई की तारीफ की. PM शेहबाज ने कहा कि हमारी सुरक्षा-बलों ने पेशेवर कौशल दिखाया और मोस्ट-वांटेड कमांडर अमजद को खत्म कर दिया साथ ही कहा कि पाकिस्तान उन ताकतों का सामना करता रहेगा जो आम लोगों को नुकसान पहुंचाती हैं.
यह ऑपरेशन उसी समय हुआ जब एक दिन पहले खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में एक खुफिया-आधारित ऑपरेशन में छह पाकिस्तानी सैनिक शहीद हुए थे जिनमें एक कप्तान भी शामिल था. उस मुठभेड़ में सात संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे. यानी सीमा पर और अंदर दोनों जगह तनाव बना हुआ है.
क्या है TTP का इतिहास
TTP 2007 में कई अलग-अलग आतंकवादी झुंडों के मिलन से बना था. इसका मकसद पाकिस्तान में एक सख्त धार्मिक शासक व्यवस्था लागू करना बताया जाता है. इस समूह के अल-कायदा के साथ नजदीकी रिश्तों की भी बात होती रही है. TTP ने 2008 में इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर हुए धमाके और 2009 में सेना मुख्यालय पर हमले जैसी बड़ी वारदातों की जिम्मेदारी ली है.
ये भी पढ़ें:
लंदन से 5 साल बाद घर लौटी महिला का छलका दर्द, कहा- भारत में तनख्वाह के अलावा सब कुछ
दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में न्यूयॉर्क का दबदबा, दिल्ली-मुंबई की रैंक देख रह जाएंगे हैरान, पाकिस्तान दूर-दूर तक नहीं