Trump-Xi Jinping Meet : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक को दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेताओं के लिए टैरिफ को लेकर जारी तनाव को कम करने का एक अवसर माना जा रहा है. शी जिनपिंग और ट्रंप की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दोनों नेता जोरदार तरीके से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. देखें यह वीडियो आप भी.
#WATCH | While meeting Chinese President Xi Jinping in Busan, South Korea, US President Donald Trump says, “We are going to have a very successful meeting. He is a very tough negotiator, that is not good. We know each other well. We have always had a great relationship…”… pic.twitter.com/8sZ7R2d8LJ
— ANI (@ANI) October 30, 2025
दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे : ट्रंप
बैठक से पहले अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिया कि ट्रंप चीन से आने वाले सामान पर 100% अतिरिक्त कर लगाने की धमकी को लागू नहीं करेंगे. वहीं, चीन ने दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर लगी पाबंदियों में ढील देने और अमेरिका से सोयाबीन खरीदने की इच्छा जताई है. दक्षिण कोरिया जाते समय ट्रंप ने मीडिया से कहा कि वह फेंटानिल उत्पादन से जुड़े शुल्क में कमी करने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन इस समस्या से निपटने में मदद करेगा और दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे हैं.
कहां हो रही है ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात
गुरुवार को बैठक से पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि यह “जी2” बैठक होगी, यानी अमेरिका और चीन (दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं) एक साथ चर्चा करेंगी. उन्होंने इसे जी7 और जी20 जैसे समूहों से तुलना की. हालांकि, यह बैठक किसी शानदार जगह पर नहीं, बल्कि बुसान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक सैन्य अड्डे में स्थित साधारण इमारत में हो रही है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बैठक बुसान (दक्षिण कोरिया) में हो रही है, जो ग्योंगजू से लगभग 76 किमी दक्षिण में स्थित है. ग्योंगजू एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन का मुख्य आयोजन स्थल है. ट्रंप का हेलिकॉप्टर स्थानीय समयानुसार सुबह 10:20 बजे उतरा, जबकि 10 मिनट बाद एयर चाइना का विमान भी वहां पहुंचा.