Giant Airship Spotted San Francisco: सैन फ्रांसिस्को के लोगों की नजरें उस समय थम गईं जब शहर के आसमान में एक विशाल सफेद एयरशिप तैरता दिखा. हवा में बिना किसी शोर-शराबे के चलते इस उड़ने वाले जहाज ने लोगों की जिज्ञासा और हैरानी दोनों बढ़ा दी. कंटेंट क्रिएटर सेजर कॉन्सेप्शन साल्सा ने इसे कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम पर साझा किया. वीडियो में एक ऊंची इमारत के पीछे छुपकर उभरता यह एयरशिप पूरे शहर की स्काईलाइन के ऊपर राजसी अंदाज में मंडराता दिखा. जैसे ही वीडियो X और Reddit तक पहुंचा, अटकलों की आंधी चल पड़ी. किसी ने कहा यह ड्रोन है, किसी ने हॉलीवुड की फिल्म का प्रॉप बताया, तो किसी ने सरकारी सीक्रेट मिशन तक की बात कह दी. साल्सा ने पूछ भी दिया, “आज सैन फ्रांसिस्को के आसमान में यह क्या चीज घूम रही है?” और फिर वीडियो वायरल हो गया.
Giant Airship Spotted San Francisco: यह है Pathfinder 1
सोशल मीडिया पर हजारों सवालों के बाद इसका जवाब सामने आया. NBC की रिपोर्ट में बताया गया कि यह एयरशिप Pathfinder 1 है. इसे Lighter Than Air (LTA) Research नाम की कंपनी ने बनाया है, जिसे गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का समर्थन मिला हुआ है. यानी न कोई एलियन, न कोई सीक्रेट मिलिट्री प्लान, बल्कि एक हाई-टेक अमेरिकी प्रोजेक्ट. Pathfinder 1 एक जीरो-एमिशन एयरशिप है, जिसका उद्देश्य है कार्गो ट्रांसपोर्ट और ह्यूमैनिटेरियन एड की दुनिया में बड़ा बदलाव लाना. यह हवाई जहाज कम ऊर्जा खर्च करता है और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता. कंपनी का सपना है कि हवा से हल्के जहाजों की तकनीक को फिर से आधुनिक दौर में स्थापित किया जाए. नीचे देखें वीडियो.
हीलियम गैस इसे ऊपर उड़ने का बल देती है
यह एयरशिप आकार में बेहद विशाल है. इसकी लंबाई 124 मीटर है. हीलियम गैस इसे ऊपर उड़ने का बल देती है और 12 इलेक्ट्रिक मोटर्स इसे आगे बढ़ाती हैं. इसकी बॉडी में टाइटेनियम हब, कार्बन-फाइबर ट्यूब्स और पॉलिमर शेल का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे हल्का, मजबूत और आधुनिक बनाते हैं. पारंपरिक एयरक्राफ्ट की तुलना में यह काफी शांत है, यानी शहरों के ऊपर से गुजरे तो शोर से किसी की नींद खराब नहीं होगी. खास बात यह भी है कि आपदा के हालात में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है, क्योंकि इसे रनवे की बड़ी जरूरत नहीं होती और यह लंबी दूरी तय कर सकता है.
NASA वाले एयरफील्ड से उड़ा
Pathfinder 1 ने अपना पहला टेस्ट फ्लाइट मई 2025 में भरा था. वह भी ऐतिहासिक Moffett Federal Airfield से, जहां NASA और US Navy की एयरशिप शोध की पुरानी कहानी दर्ज है. सैन फ्रांसिस्को के ऊपर इसकी हालिया उड़ान एक महत्वपूर्ण टेस्ट का हिस्सा थी, जिसमें उड़ान की स्थिरता, ऊंचाई नियंत्रण और नेविगेशन तकनीकों का परीक्षण किया गया. पहली बार इसे इतने करीब से देखने के बाद लोगों में उत्साह और सवाल दोनों बढ़ गए. भविष्य के बड़े सपनों का यह एक छोटा कदम दिखाई दिया.
LTA Research का मकसद है लॉजिस्टिक्स सिस्टम में प्रदूषण कम करना और संकट के समय इंसानों तक जल्दी सहायता पहुंचाना. जीरो-एमिशन एयरशिप इस दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है. आज सैन फ्रांसिस्को के आसमान में जो सफेद जहाज लोगों को चौंका रहा था, कल वही दुनिया के दूर-दराज इलाकों तक दवाइयां, खाना और जरूरी सामान पहुंचाने का नायक बन सकता है.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका से टकराव खत्म! साउथ कोरिया ने टैरिफ 25% से घटाकर 15% किया, करेगा 350 अरब डॉलर की मोटी डील
ट्रंप तीसरी बार बनना चाहते राष्ट्रपति! संविधान बना रोड़ा, बोले- अमेरिका की सेवा जारी रखना पसंद करते