25000 पाकिस्तानी सैनिक करेंगे सऊदी की रक्षा! PM शाहबाज चौथी बार मिलेंगे प्रिंस सलमान से, क्या फिर होने वाली है बड़ी डील?
Shahbaz Meets Saudi Prince: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ एक बार फिर सऊदी अरब जा रहे हैं. सोमवार से शुरू होने वाली यह यात्रा तीन दिनों की होगी. यह इस साल उनकी चौथी सऊदी यात्रा है. खास बात यह है कि कुछ ही हफ्ते पहले शाहबाज और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच पाकिस्तान और सऊदी अरब के पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे. इस डील ने दोनों देशों के रिश्तों को नई रफ्तार दे दी है. पाकिस्तान को आर्थिक सहारा चाहिए और सऊदी को सुरक्षा में भरोसेमंद पार्टनर. यही जरूरतें दोनों को तेजी से करीब ला रही हैं.
FII9 में पाकिस्तान की मौजूदगी और बड़े एजेंडे
विदेश मंत्रालय के अनुसार शाहबाज शरीफ एक उच्च स्तरीय वफद के साथ रियाद जाएंगे और वहां फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (FII9) के नौवें संस्करण में हिस्सा लेंगे. दौरे के दौरान वे सऊदी नेताओं से मुलाकात करेंगे और व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रोजगार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे. इसके अलावा दुनिया और क्षेत्र की मौजूदा परिस्थिति पर भी चर्चा होगी. पाकिस्तान की कोशिश है कि सऊदी अरब निवेश बढ़ाए और पाकिस्तान खुद को मजबूत आर्थिक पार्टनर के रूप में स्थापित करे.
पाकिस्तान सऊदी अरब में 25,000 सैनिक करेगा तैनात
सीएनएन-न्यूज एटीन की रिपोर्ट के अनुसार रक्षा समझौते के तहत पाकिस्तान सऊदी अरब में 25,000 सैनिक तैनात करेगा. इसमें आर्मर, आर्टिलरी, दो एयरफोर्स स्क्वॉड्रन और दो नौसेना बेड़े शामिल होंगे. बदले में सऊदी अरब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए 10 अरब डॉलर का निवेश करेगा. यह समझौता बताता है कि पाकिस्तान सऊदी अरब की सुरक्षा का बड़ा केंद्र बन सकता है और सऊदी आर्थिक रूप से पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण सहारा बनने जा रहा है.
सऊदी अरब का पाकिस्तान में निवेश बढ़ाने का प्लान
इस यात्रा से पहले भी सऊदी अरब पाकिस्तान में निवेश के कई बड़े फैसले कर चुका है. आठ अक्टूबर को सऊदी डेलिगेशन ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात की थी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. इसी दौरान सऊदी शहज़ादे प्रिंस मंसूर बिन मोहम्मद ने पाकिस्तान की ऊर्जा कंपनी K-Electric में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया. यह डील पाकिस्तान की बिजली व्यवस्था में सऊदी की मजबूत मौजूदगी दिखाती है.
Shahbaz Meets Saudi Prince: पंजाब में टैक्स फ्री सऊदी इंडस्ट्रियल जोन
पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने हाल ही में घोषणा की कि पंजाब में टैक्स फ्री स्पेशल सऊदी इंडस्ट्रियल एस्टेट बनाया जाएगा. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की जानकारी के अनुसार यह प्रोजेक्ट विदेशी निवेश को पंजाब की जमीन पर उतारने की बड़ी कोशिश है. इससे सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच आर्थिक रिश्ते एक नई दिशा में आगे बढ़ेंगे. पंजाब शरीफ परिवार की राजनीतिक धरती है और इस फैसले को वहीं सबसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
10 अरब डॉलर और तीन गुना व्यापार का सपना
सीएनएन-न्यूज एटीन की रिपोर्ट बताती है कि सऊदी अरब पाकिस्तान के इंफ्रास्ट्रक्चर, खनन, ऊर्जा, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था से जुड़े क्षेत्रों में 10 अरब डॉलर निवेश करेगा. यह निवेश पाकिस्तान को भविष्य की आर्थिक अस्थिरता से बचाने की तैयारी जैसा है. सऊदी अरब ने यह भी लक्ष्य रखा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार को 5 अरब डॉलर से बढ़ाकर 15 अरब डॉलर सालाना किया जाएगा. यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा आर्थिक मौका है. पाकिस्तान अपनी कूटनीति में सऊदी अरब के लिए जगह और मजबूत कर रहा है क्योंकि उसे अर्थव्यवस्था को संभालना है.
ये भी पढ़ें:
30 मिनट में दो अमेरिकी विमान समंदर में… साउथ चाइना सी में मचा हड़कंप! क्या ड्रैगन ने चली कोई नई चाल?
टोक्यो में ट्रंप की धमाकेदार एंट्री! जापान की पहली महिला PM से मुलाकात, क्या एशिया में शुरू होगा कोई नया खेल?
पूर्वोत्तर भारत को दिखाया बांग्लादेश का हिस्सा! मुहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी जनरल को दिया ‘विवादित नक्शे’ वाला गिफ्ट